नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीच सड़क पर लड़के की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले का जायजा लिया।
मामला साउथ दिल्ली के नेब सराय थाने स्थित देवली रोड का बताया जा रहा है. यंहा पर बेखौफी से एक लड़के की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. यह घटना बीते शनिवार करीब रात 8 बजे की है. यहां तीन नाबालिग लड़कों ने बीच सड़क पर जीशान नाम के एक लड़के पर चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी हाथ लहराते हुए मौके से फरार हो गए. जिसके बाद एक राह चलते व्यक्ति ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर जायजा लिया. पुलिस मामले की जाँच कर रही है.
इस मामले में पुलिस ने बताया कि रात करीब 9 :30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि करीब 18-20 साल के एक लड़के पर चाकू से हमला किया गया है. वारदात को अंजाम देने वाले करीब 4 युवक बताये जा रहे है. सभी आरोपी वारदात को अंजाम देकर बाइक पर सवार होकर निकल लिए. कुछ बदमाश पैदल ही भाग गए. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची।
नेब सराय थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है व आगे की जांच जारी है. इस मामले में पुलिस ने तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया है. पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि मृतक जीशान के एक दोस्त का इन आरोपियों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. शनिवार को ये तीनों नाबालिग बाइक से कहीं जा रहे थे, उस दौरान एक नाबालिग ने मृतक के दोस्त को थप्पड़ मार दिया था, जिस बात में अपने दोस्त की तरफदारी करते हुए मृतक ने इसका विरोध किया था. जिसके बाद उसी बात का बदला लेने के लिए तीनों नाबालिगों ने जीशान की चाकुओं से गोदकर हत्या कर वारदात को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें :
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर
हल्दी भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है, जो स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए…
एक मजदूर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। इतना…
उत्तराखंड के हरिद्वार में एसएसपी के निर्देशन में सोशल मीडिया के कंटेंट पर नजर रखने…
अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में लगातार कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं.मामले…
हिंदी सिनेमा में लगातार बदलते कंटेंट और नई कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने…
साल 2024 की अंतिम संकष्टी चतुर्थी, जिसे अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता…