दिल्ली: केस वापस नहीं लेने पर हत्या, बिलाल और आलम ने मनीष को चाकुओं से गोदा

दिल्ली: नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में शनिवार शाम को मनीष नाम के एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि केस वापस नहीं लेने पर बिलाल, आलम और फैजान नाम के आरोपियों ने सरेराह युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। आमने-सामने आए दो […]

Advertisement
दिल्ली: केस वापस नहीं लेने पर हत्या, बिलाल और आलम ने मनीष को चाकुओं से गोदा

Vaibhav Mishra

  • October 2, 2022 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

दिल्ली:

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में शनिवार शाम को मनीष नाम के एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि केस वापस नहीं लेने पर बिलाल, आलम और फैजान नाम के आरोपियों ने सरेराह युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।

आमने-सामने आए दो गुट

बता दें कि हत्या की सूचना के बाद नंदनगरी इलाके में तनाव है। हत्या की खबर फैलने के बाद दो गुट आमने-सामने आ गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है। बताया जा रहा है। मृतक शख्स का नाम मनीष है और वो सुंदर नगरी का रहने वाला है।

हर दृष्टिकोण से होगी जांच

युवक की हत्या मामले में पुलिस ने शनिवार देर रात ही तीनों आरोपियों आलम, बिलाल और फैजान को हिरासत में ले लिया है। इलाके के लोगों का कहना है कि मृतक और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि वो हर दृष्टिकोण से इस मामले की जांच करेगी।

केस वापस नहीं लेने पर हत्या?

बता दें कि मनीष के परिजनों का आरोप है कि इस हत्याकांड को जेल में बंद मोहसिन और कासिम के इशारे पर अंजाम दिया है। साल 2020 में इन दोनों ने मनीष के ऊपर जानलेवा हमला किया था, जिसके बाद मनीष ने उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया था। पिछले कई दिनों से मृतक को केस वापस लेने की धमकियां मिल रही थी। जिसके बाद आज उसकी हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement