Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली: राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदला, अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा

दिल्ली: राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदला, अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन में मौजूद मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया है। अब इसे अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा। बताया जा रहा है कि अमृत महोत्सव के तहत मुगल गार्डन का नाम बदला गया है। हर साल यह गार्डन आम लोगों के लिए खुलता है। इस साल भी तीन दिन बाद […]

Advertisement
(मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा)
  • January 28, 2023 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन में मौजूद मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया है। अब इसे अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा। बताया जा रहा है कि अमृत महोत्सव के तहत मुगल गार्डन का नाम बदला गया है। हर साल यह गार्डन आम लोगों के लिए खुलता है। इस साल भी तीन दिन बाद यानी 31 जनवरी से यह खुलेगा। लोग यहां ट्यूलिप और गुलाब की विभिन्न प्रजातियों के फूलों को देखने के लिए आते हैं।

31 जनवरी से जनता के लिए खुलेगा

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी किए गए एक बयान में बताया गया है कि इस वर्ष 31 जनवरी से 26 मार्च तक अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) जनता के लिए खुलेगा। इसके बाद यह 28 मार्च को सिर्फ किसानों के लिए और 29 मार्च को दिव्यांग जनों के लिए खुला रहेगा। 30 मार्च को यहा पुलिस, सुरक्षा बल और सेना के जवानों के परिवारों के लिए खुला रहेगा। इस दौरान यहां पहुंचने वाले लोग खूबसूरत फूलों का आनंद ले सकेंगे।

12 तरह के खूबसूरत ट्यूलिप फूल हैं

बता दें कि अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) में 12 तरह के खूबसूरत ट्यूलिप के फूल हैं। गार्डन में गुलाब के फूल भी सबसे ज्यादा लोगों के आकर्षण का केंद्र होते हैं। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान में आगे कहा गया है कि अमृत उद्यान में उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति होगी, जो लोग ऑनलाइन अग्रिम बुकिंग के जरिए अपने साथ पास लेकर आएंगे।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement