केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णा राज की बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान तबीयत बिगड़ गई है. केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णा राज को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नई दिल्ली. गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक संसद की लाइब्रेरी में शुरु हुई. बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णा राज की तबीयत बिगड़ गई है. कृष्णा राज को चक्कर आया उसके बाद एंबुलेंस से उन्हें राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया. अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार कृष्णा राज की हालत स्थिर है, कृष्णा होश में हैं. डॉक्टर उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं. रहे हैं, वो डायबीटीक भी है.
बता दें कि गुजरात रौ हिमाचल में चुनाव के बाद आज संसद की लाइब्रेरी में बीजेपी संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा बीजेपी की सभी मंत्री और सांसद भाग ले रहे हैं. इस बैठक को पीएम मोदी और अमित शाह संबोधति करेंगे. इससे पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बैठक में पहुंचे तो संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में पार्टी की जीत को लेकर दोनों का अभिनंदन किया.
बैठक में पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लड्डू खिलाकर दो राज्यों में जीत की बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी का सभी सांसदों ने तालियों के साथ स्वागत किया. गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद बीजेपी संसदीय दल की बैठक बुधवार को संसद की लाइब्रेरी में हो रही है. बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी व कई अन्य केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए हैं