नई दिल्लीः सामान के वजन को लेकर दिल्ली मेट्रो जल्द ही बड़े बदलाव करने वाली है. मेट्रो यात्रा के भारी और ओवरसीज बैग ले जाने पर जल्द ही रोक लग सकती है.दरअसल, DMRC यात्रा के दौरान ओवरसाइज बैग ले जाने पर प्रतिबंध लगाने वाली है. खबरों की मानें तो इस योजना को 20 मार्च से लागू किया जा सकता है. 15 किलो से ज्यादा वजन ले जाने वाले यात्रियों को नई दिल्ली समेत कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर ओवरसाइज बैग के कारण यात्रा करने से रोका भी जा सकता है. जिससे विमान और रेल यात्री दोनों की ही दिक्कते बढ़ेंगी. गौरतलब है कि एयपोर्ट जानें के लिए भी दिल्ली मेट्रो से ही एयरपोर्ट लाइन के लिए मेट्रो लेनी पड़ती है और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से भी न्यू डेल्ही मेट्रो स्टेशन पर आते हैं.
बता दें कि DMRC ने हाल ही में कुछ स्टेशनों पर बैग जांच करने के लिए एक्स-रे मशीन के पास U शेप मेटल बैरियर लगाया है. जिनमें बाराखंभा, आनंद विहार, चांदनी चौक, कश्मीरी गेट और शाहदरा हैं इन स्टेशनों पर बड़े साइज के सामान एक्स-रे मशीन के अंदर नहीं ले जाया जा सकता. अभी तक यह पांच स्टसन पर है लेकिन मार्च तक इसे 15 स्टेशनों तक बढ़ा दिया जाएगा. जिसमें आदर्श नगर, आजागपुर, बदरपुर, बॉटनिकल गार्डन, चावड़ी बाजार, दिलशाद गार्डन, गोविंदपुर, हुडा सिटी सेंटर, इंद्रलोक, करोल बाग, लाल किला, नांगलोई, आर के आश्रम रिठाला और नई दिल्ली शामिल हैं.
DMRC के एक प्रवक्ता ने बताया कि मेट्रो के ऑपरेशन और मेंटिनेंस एक्ट के तहत ऐसा किया जा रहा है ताकि बैग साइज नियमों का पालन किया जा सके. इसके साथ ही CISF के इनपुट के आधार पर भी इसे लागू किया जा रहा है. बता दें कि DMRC के ऑपरेशन और मेन्टनन्स ऐक्ट यात्रियों को 15 किलोग्राम से ज्यादा वजन का सामान ले जाने से रोकता है. इस एक्ट में वस्तुओं की लंबाई चौड़ाई भी फिक्स है जिसके तहत लंबाई 20 सेंटीमीटर और चौड़ाई 45 सेमी तक हो सकती है और ऊंचाई 25 सेमी से ज्यादा नहीं हो सकती.
यह भी पढ़ें- कम होगा दिल्ली मेट्रो का किराया, सीनियर सिटीजन और स्टूडेंट्स को मिलेगी स्पेशल छूट
डीटीसी बस में मेट्रो कार्ड से कर सकेंगे सफर, सोमवार से दिल्ली की 250 बसों में ईटीएम की सुविधा
सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…
छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा साबरमती रिपोर्ट फिल्म फिल्म इसलिए भी लोगों को देखनी…
भारतीय कृषि मंत्रालय का अनुमान है कि इस बार भारत 58.99 मिलियन टन आलू का…
अरविंद केजरीवाल के घर में लगे गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन की तस्वीरें…
कंगना रनौत ने आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू पर उनकी तारीफ़ की है। कंगना ने…
पाकिस्तान के उत्तरी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित पाकिस्तानी सेना की चौकी में आतंकियों ने…