नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा ने अरविंद केजरीवाल सरकार की मेट्रो और डीटीसी बसों में महिलाओं की फ्री सवारी योजना का 290 करोड़ रुपए का अनुदान पास किया है. हालांकि, दिल्ली कैबिनेट ने अभी अनुदान को मंजूरी नहीं दी है. साथ ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम कॉरिडोर के लिए 47 करोड़ और सरकारी बसों में मार्शलों की तैनाती के लिए 142 करोड़ रुपए का फंड का अनुदान रखा जिसे विधानसभा में विधायकों की आवाज के अनुसार मंजूर कर लिया गया.
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार ने महिलाओं की दिल्ली परिवहन निगम की डीटीसी और क्लस्टर बसों में फ्री सवारी के लिए 140 करोड़ रुपए और मेट्रो में महिलाओं की मुफ्त सवारी के लिए 150 करोड़ रुपया आवंटित करने के लिए अनुदान पेश किया.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के डीटीसी बसों और मेट्रो में मुफ्त यात्रा की सुविधा शुरू करने की घोषणा की थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि 29 अक्टूबर से दिल्ली में महिलाएं डीटीसी बसों में निशुल्क यात्रा करेंगी. साथ ही अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो में भी महिलाओं के लिए फ्री यात्रा की सुविधा जल्द उपलब्ध कराने की घोषणा की है.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल के इस कदम को लेकर दिल्ली में विपक्ष में बैठी बीजेपी ने सरकार की नीतियों पर जमकर निशाना साधा. भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल की घोषणा को महज एक शिगुफा करार दिया था. साथ ही मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर मेट्रो किराया बढ़ाकर चुनाव के पास फ्री यात्रा की बात करने का आरोप लगाकर घोषणा मंत्री बताया था.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…