Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi Metro DTC Bus Free Ride For Women: महिलाओं को मेट्रो और बसों फ्री यात्रा कराने के लिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिए 290 करोड़

Delhi Metro DTC Bus Free Ride For Women: महिलाओं को मेट्रो और बसों फ्री यात्रा कराने के लिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिए 290 करोड़

Delhi Metro DTC Bus Free Ride For Women: अरविंद केजरीवाल सरकार ने मेट्रो और डीटीसी बसों में महिलाओं की फ्री सवारी योजना के 290 करोड़ रुपए का अनुदान दिल्ली विधानसभा में पेश किया. साथ ही उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सरकारी बसों में मार्शलों की तैनाती के लिए 142 करोड़ रुपए और रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम कॉरिडोर के लिए 47 करोड़ के फंड का अनुदान रखा जिसे विधानसभा में विधायकों की आवाज के अनुसार मंजूर कर लिया गया.

Advertisement
Delhi Metro DTC Bus Free Ride For Women: Delhi assembly passed AAP Arvind Kejriwal govt supplementary demands for grants 290 crore free travel for women in buses and metro trains
  • August 26, 2019 7:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा ने अरविंद केजरीवाल सरकार की मेट्रो और डीटीसी बसों में महिलाओं की फ्री सवारी योजना का 290 करोड़ रुपए का अनुदान पास किया है. हालांकि, दिल्ली कैबिनेट ने अभी अनुदान को मंजूरी नहीं दी है. साथ ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम कॉरिडोर के लिए 47 करोड़ और सरकारी बसों में मार्शलों की तैनाती के लिए 142 करोड़ रुपए का फंड का अनुदान रखा जिसे विधानसभा में विधायकों की आवाज के अनुसार मंजूर कर लिया गया.

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार ने महिलाओं की दिल्ली परिवहन निगम की डीटीसी और क्लस्टर बसों में फ्री सवारी के लिए 140 करोड़ रुपए और मेट्रो में महिलाओं की मुफ्त सवारी के लिए 150 करोड़ रुपया आवंटित करने के लिए अनुदान पेश किया.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के डीटीसी बसों और मेट्रो में मुफ्त यात्रा की सुविधा शुरू करने की घोषणा की थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि 29 अक्टूबर से दिल्ली में महिलाएं डीटीसी बसों में निशुल्क यात्रा करेंगी. साथ ही अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो में भी महिलाओं के लिए फ्री यात्रा की सुविधा जल्द उपलब्ध कराने की घोषणा की है.

बता दें कि अरविंद केजरीवाल के इस कदम को लेकर दिल्ली में विपक्ष में बैठी बीजेपी ने सरकार की नीतियों पर जमकर निशाना साधा. भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल की घोषणा को महज एक शिगुफा करार दिया था. साथ ही मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर मेट्रो किराया बढ़ाकर चुनाव के पास फ्री यात्रा की बात करने का आरोप लगाकर घोषणा मंत्री बताया था.

Free Wifi CCTV in Delhi: अरविंद केजरीवाल की AAP सरकार ने दी दिल्ली की जनता को बड़ी सौगात, 11000 मुफ्त वाई-फाई हॉटस्पॉट और 1.40 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने का एलान

Arvind Kejriwal on Ravidas Temple Demolition: संत रविदास मंदिर मामले में चंद्रशेखर आजाद को 14 दिन की पुलिस हिरासत, अरविंद केजरीवाल बोले- केंद्र जगह दे तो दिल्ली सरकार बनवाएगी मंदिर

Tags

Advertisement