दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन 6 अगस्त से शुरू होने वाली है. पिंक लाइन में आने वाले भीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन होने से पहले ही वह पानी से भर गया. वहीं कुछ हिस्से में जमीन धंसने का मामला भी सामने आया है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अधिकारियों का कहना है कि राहत कार्य जारी हैं और दो दिनों के भीतर काम पूरा हो जाएगा.
नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन अगले महीने अगस्त में शुरू होने जा रही है. 6 अगस्त को सीएम अरविंद केजरीवाल इसका शुभारंभ करेंगे. पिंक लाइन के भीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन होने से पहले स्टेशन पर पानी भरने की जानकारी मिल रही है. फेज-3 के तहत आने वाले नए मेट्रो स्टेशन पर जमीन धंसने और छत से पानी टपकने की घटनाओं ने इसके निर्माण कार्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्टेशन पर पानी भरे होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अधिकारियों ने स्टेशन पर पानी भरने की खबरों की पुष्टि करते हुए कहा कि फुटपाथ पर पानी भरने की वजह से पानी सीढ़ियों के रास्ते नीचे आ गया. पानी निकासी का काम तेजी से जारी है और दो दिनों के अंदर स्टेशन से पानी पूरी तरह साफ हो जाएगा. जमीन के धंसे हिस्से को भी भरा जा रहा है. हालांकि अधिकारियों ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता करने की खबरों से इनकार किया है.
दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने कहा कि मेट्रो की ज्यादातर भूमिगत लाइनों पर भारी बारिश के दौरान पानी भरने और जमीन धंसने की आशंका बनी रहती है. भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के मेट्रो स्टेशनों पर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. उन्होंने कहा कि अंडरग्राउंड लाइनों में जल निकासी की ऑटोमैटिक व्यवस्था की जाती है. बताते चलें कि भीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन, दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस से लाजपत नगर के बीच बन रहे मेट्रो कॉरिडोर का हिस्सा है.
@Ashujai54782700 @DelhiMetroNCR Due to heavy rain newly built platform gets damaged and water logged in concourse area of metro station at Bhikaji Cama Place on Pink Line pic.twitter.com/VkVRIJM4RW
— Harsh Awasthi (@HarshAw24795418) July 30, 2018
बताते चलें कि दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज से साउथ कैंपस के बीच में 6 स्टेशन हैं. इसमें दो इंटरचेंज स्टेशन (लाजपत नगर और आईएनए) शामिल हैं. इस लाइन के शुरू होने के बाद राजधानी में दिल्ली मेट्रो के 214 स्टेशन हो जाएंगे. मेट्रो दिल्ली-एनसीआर में 296 किलोमीटर के दायरे को कवर करेगी. इसके बाद डीएमआरसी का तीसरा चरण 106 किलोमीटर लंबा होगा. 6 अगस्त को पिंक लाइन के उद्घाटन के बाद जनता इसमें सफर कर सकेगी.
6 अगस्त को दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन को हरी झंडी दिखाएंगे CM अरविंद केजरीवाल, ये है रूट