नई दिल्ली: देश की पहली रैपिड रेल का ट्रायल रन शुरू हो चुका है. इस सुपरफास्ट ट्रेन की पहली झलक भी सामने आ गई है. इससे पहले जो भी तस्वीरें सामने आ रही थीं वह इस सुपर स्पीड रेल के मॉडल की थीं. पहली बार आज इस ट्रेन के चेहरे से पर्दा उठा दिया गया है.
ख़ास बात ये है कि यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलेगी. इतना ही नहीं इस ट्रेन में मिलने वाली सुविधाएं भी कमाल की हैं जिसे जानकार आप भी रोमांचित हो उठेंगे.
एयरपोर्ट मेट्रो की ही तरह इस ट्रेन में आपको सामान रखने की अलग सुविधा के साथ-साथ मोबाइल, लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट्स और वाईफाई भी दिया गया है. इतना ही नहीं इसमें तीन तरह के अलग-अलग कोच भी होंगे.
एक विमान के शेप में दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल को डिजाइन किया गया है. ट्रेन की गति और इसके डिज़ाइन में काफी ख़ास कनेक्शन है. मोबाइल, लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट्स और वाईफाई की सुविधा के साथ-साथ यात्रियों को सामान रखने के लिए रैक की सुविधा मिलेगी. प्रवेश-निकास के कुल 6 ऑटोमिटिक गेट बनाए गए हैं. दरवाजों के पास दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की जगह भी दी गई है. इसके अलावा स्ट्रेचर तक ले जाने की सुविधा भी होगी.
रैपिड रेल की शुरुआत में ही छह कोच होंगे, इसे उपयोग के आधार पर बाद में बढ़ाकर 9 तक किया जा सकेगा. इसके अलावा 72 लोगों के बैठने की व्यवस्था एक ही कोच में होगी. एक कोच में (बैठे और खड़े यात्रियों को मिलाकर) 150 यात्रियों की क्षमता होगी. इन सभी कोचों में एक प्रीमियम कोच होगा, जिसमें वाई-फाई से लेकर कई हाई फैसिलिटी वाली सुविधा दी जाएंगी।
इस ट्रेन का रुट भी आपको बता दें जो दिल्ली से मेरठ तक का 82 किलोमीटर की दूरी तय करता है. इस रुट में 14 किलोमीटर हिस्सा उत्तर प्रदेश जाएगा. जबकि दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ तक 25 स्टेशन हैं. ख़ास बात ये भी है कि इस ट्रेन में महिलाओं के लिए अलग से कोच की सुविधा दी गई है साथ ही इस ट्रेन में सीसीटीवी भी लगाए गए हैं. इसकी अधिकतम रफ्तार 180 किमी प्रतिघंटा होगी जो एक घंट में दिल्ली से मेरठ तक का सफर तय करने में सक्षम है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…