नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले स्मार्ट और हरित राजमार्ग ‘पूर्वी बाहरी एक्सप्रेसवे’ (ईपीई-ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे) का उद्घाटन कर दिया है. इस मौके पर यूपी के राज्यपाल राम नाई, हरिणाया के मुंख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मौजूद हैं. इस मौके पर पीएम मोदी बागपत में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
बता दें 11,000 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुआ 135 किमी. ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे अब आम लोगों के लिए खुल गया है. यह हाई-वे दिल्ली के नजदीक हरियाणा के कुंडली को हरियाणा के पलवल से जोड़ेगा. इनोग्रेशन के दौरान एक बार फिर नरेंद्र मोदी ने सवा सौ करोड़ जनता का धन्यवाद दिया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर विश्वास करने के लिए मैं सभी का धन्यवाद देता हूं.
2:00Pm : पीएम मोदी ने बागपत रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एक परिवार की पूजा करने वाले कभी लोकतंत्र की पूजा नहीं कर सकते हैं. ये लोग सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली देश की सेना के साहस को भी नकारते हैं. जब इंटरनेशन एजेंसी, हिंदुस्तान की तारीफ करती है तो ये उनके भी पीछे डंडा कर लेकर दौड़ पड़ते हैं.
1:50 PM : दलितों के मुद्दे पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने इन चार सालों में दलितों के लिए हर जरूरी कदम उठाए हैं. हमारी सरकार बाबा साहब आंबेडकर से जुड़े पांच स्थानों को पंच तीर्थ के तौर पर विकसित कर रहे हैं.
1:30Pm : PM मोदी ने कहा कि योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर हो रही है. अब यूपी में अपराधी खुद सरेंडर कर रहे हैं. इसके अलावा पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ और मनोहर लाल खट्टर को इस एक्सप्रेसवे के लिए बधाई भी दी.
1:07 PM: PM नरेंद्र मोदी इस मौके पर कहा कि ईस्टर्न एक्सप्रेस-वे की वजह से दिल्ली के अंदर आने वाली गाड़ियों में लगभग 30 प्रतिशत की कमी आ जाएगी. जिसका फायदा प्रदूषण को कम करने और जाम को कम करने में मदद मिलेगी.
1:02PM : पीएम मोदी ने बागपत की जनसभा को संबोधित करना शुरू किया. इस मौके पर पीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 4 साल पूरे होने पर मैं सभी सवा सौ करोड़ जनता का आभार व्यक्त करता हूं.
12:35 PM : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस मार्च, 2019 तक बनकर तैयार हो जाएगा. सुप्रीम कोर्ट इस प्रोजेक्ट की मॉनीटरिंग कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस एक्सप्रेसवे के लिए ली किसानों से जमीन के बदले 6000 करोड़ रुपये दिए हैं.
12:30 PM: बगपात में होने वाली रैली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल राम नाईक, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंच चुके हैं.
12:10PM: पीएम मोदी का रोड शो खत्म हो गया है. वह इसके बाद ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर उसे राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे.
वीडियो में देखें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा रोड शो
11:10 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से गाजीपुर तक ट्रैफिक थम गया है. हाईवे पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया है. गाड़ियों का रूट डाइवर्ट भी किया गया है. बता दें रोड शो खत्म हो चुका है. इसके बाद पीएम मोदी सोनीपत के कुंडली रवाना होंगे.
10: 40 am : प्रधानमंत्री का रोड शो निजामुद्दीन ब्रिज से शुरू हो चुका है. हां वह जीप में सवर हैं. यहां प्रधानमंत्री को देखने के लिए हजारों लोग जुटें हैं. बता दें दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजियाबाद तक का लगभग 9 किलोमीटर का पहला चरण है.
ये है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा कार्यक्रम (PM Modi’s schedule)
– सुबह 10 बजे पीएम मोदी निजामुद्दीन पहुंचेंगे
– यहां पीएम मोदी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे
– पीएम मोदी का रोड शो गाजीपुर तक होगा
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से कॉमनवेस्थ गेम्स विलेज जाएंगे और यहीं से वह चॉपर से कुंडली रवाना होंगे.
– प्रधानमंत्री 11 बजे तक सोनीपत के कुंडली पहुंच जाएंगे.
– यहां पीएम मोदी का हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर स्वागत करेंगे.
– पीएम नरेंद्र मोदी ईपीई बनाने पर डिजिटल गैलरी और 3 डी मॉडल की समीक्षा करेंगे.
-इसके बाद वह हरियाणा के सीएम के साथ बागपत पहुंचेंगे.
– दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे.
– साथ ही जनसभा को संबोधित करने के लिए बागपत रैली ग्राउंड जाएंगे.
– 1:05 बजे प्रधानमंत्री बागपत से निकलेंगे और 1:15 बजे कुंडली हेलीपैड पहुंचेंगे.
राजधानी की आबोहवा में आएगा सुधार
यह देश का सबसे हाईटेक हाईवे हैं. इससे दिल्ली पर पड़ने वाला वाहनों का बोझ कम हो जाएगा. जिसकी वजह से राजधानी में प्रदूषण से भी राहत मिलेगी. इस हाईवे के शुरू होने से राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश तथा जम्मू-कश्मीर से आने वाले वाहनों को अब दिल्ली के अंदर प्रवेश नहीं करना पड़ेगा. यह हाईवे कुंडली, मवीकलां (एनएच-57), दुहाई (एनएच-58), डासना (एनएच-24), बील अकबलपुर (एनएच-91) को जोड़ते हुए कासना-सिकंदरा, फैजपुर खादर से होते हुए हरियाणा के पलवल से जुड़ेगा.
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…