Advertisement

दिल्ली MCD परिणाम: BJP नेता हरीश खुराना बोले- ‘सारे सर्वे फेल होंगे, अगला मेयर भाजपा का ही होगा’

दिल्ली MCD परिणाम: नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज नगर निगम चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। 250 वार्डों के रूझानों में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। कभी बीजेपी आगे चल रही है तो कभी आम आदमी पार्टी बढ़त बना रही है। इस बीच […]

Advertisement
दिल्ली MCD परिणाम: BJP नेता हरीश खुराना बोले- ‘सारे सर्वे फेल होंगे, अगला मेयर भाजपा का ही होगा’
  • December 7, 2022 10:58 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

दिल्ली MCD परिणाम:

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज नगर निगम चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। 250 वार्डों के रूझानों में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। कभी बीजेपी आगे चल रही है तो कभी आम आदमी पार्टी बढ़त बना रही है। इस बीच बीजेपी नेता हरीश खुराना ने दावा करते हुए कहा है कि न्यूज चैनल्स के सारे सर्वे फेल होंगे और दिल्ली का अगला मेयर भाजपा का ही होगा।

2017 में सारे सर्वे फेल हुए थे

हरीश खुराना ने आगे कहा कि 2017 के एमसीडी चुनाव में भी सारे सर्वे में बीजेपी को करीब 50 सीटें दी गई थी, लेकिन नतीजा कुछ और ही निकला और हम दो-तिहाई बहुमत से जीते थे। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि हमने कोरोना काल में कचने के निपटारे के लिए काफी काम किया है। हमे विश्वास है कि दिल्ली का अगला मेयर बीजेपी का ही होगा।

4 दिसंबर को हुआ था मतदान

दिल्ली एमसीडी के सभी 250 वार्डों के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार करीब 50 फीसदी मतदान हुआ है। बता दें कि इससे पहले 2017 में 53.55 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। पिछली बार की तुलना में इस बार 3% कम मतदान हुआ है।

1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं

एमसीडी चुनाव में इस बार 1349 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है। जिसमें 709 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने सभी 250 वार्डों पर अपने उम्मीद उतारे हैं। जबकि कांग्रेस पार्टी ने 247 सीटों पर चुनाव लड़ा था। बहुजन समाज पार्टी ने 174, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 29, जनता दल यूनाइटेड ने 23, एआईएमआईएम ने 15 सीटों पर, इंडियन मुस्लिम लीग ने 12, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने 3, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने 4, समाजवादी पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने एक-एक सीट पर कैंडिडेट उतारे हैं। इसके साथ ही 382 निर्दलीय उम्मीदवार रहे।

15 सालों से बीजेपी का कब्जा

गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 सालों से भारतीय जनता पार्टी पर कब्जा है। लेकिन एग्जिट पोल की माने तो आम आदमी पार्टी इस बार भारी बहुमत से एमसीडी में सत्ता हासिल करने वाली है। बीजेपी दूसरे नंबर पर और कांग्रेस तीसरे नंबर पर दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement