दिल्ली MCD चुनाव: टिकट बेचने के आरोप में AAP विधायक अखिलेश त्रिपाठी का साला गिरफ्तार

दिल्ली MCD चुनाव:

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव की तारीख नजदीक आ गई है। एमसीडी पर कब्जे के लिए सभी पार्टियों ने पूरा जोर लगा दिया है। इसी बीच एंटी करप्शन विभाग ने टिकट बेचने के आरोप में आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश त्रिपाठी के साले समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

टिकट का वादा कर ली रिश्वत

दिल्ली एंटी करप्शन विभाग ने रिश्वत लेने के आरोप में विधायक अखिलेश त्रिपाठी के साले ओम सिंह और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। एसीबी का दावा है कि अखिलेश के करीबी ने गोपाल खरी नामक व्यक्ति से उनकी पत्नी शोभा खरे को एमसीडी चुनाव में टिकट देने का वादा कर रिश्वत ली थी।

90 लाख रूपये की मांग की थी

आरोपो के मुताबिक ओम सिंह ने टिकट के लिए 90 लाख रूपये की मांग की थी। जिसमें 35 लाख रूपये उसने विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी और 20 लाख रूपये अखिलेश के कहने पर वजीरपुर के विधायक राजेश गुप्ता को दिया। बाकी बचे 35 लाख रूपये टिकट मिलने के बाद देने की बात तय हुई थी।

ACB ने तीनों को रंगे हाथ पकड़ा

बता दें कि 55 लाख रूपये लेने के बाद भी गोपाल खरी की पत्नी का नाम लिस्ट में नहीं आया। जिसके बाद गोपाल ने इसकी शिकायत एसीबी से की। 15-16 नवंबर की रात एसीबी ने गोपाल के घर पर टीम लगाई। ओम सिंह जब अपने साथियों के साथ से 33 लाख रूपये वापस करने के लिए आया तो एसीबी ने तीनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

AAP MLA Akhilesh Pati TripathiAAP MLA brother in law and PA arrestedAnti Corruption BureauArrested on complaint of selling ticketscomplaint of selling ticketsdelhidelhi bjp mcd electionsdelhi mcd electiondelhi mcd election 2022delhi mcd election 2022 datedelhi mcd election 2022 exit polldelhi mcd election 2022 surveydelhi mcd election datedelhi mcd election newsdelhi mcd electionsdelhi mcd elections 2022mcd delhi election surveyMCD electionmcd election 2022mcd election date 2022MCD Election Delhimcd election in delhiMCD electionsmcd elections 2022municipal corporation election delhiअखिलेश पति त्रिपाठी का साला और पीए गिरफ्तारआप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठीआप विधायक का साला और पीए गिरफ्तारटिकट बेचने की शिकायत पर गिरफ्तारीदिल्ली में टिकट वितरण में रिश्वतखोरी
विज्ञापन