नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में नगर निगम मेयर के चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता एक-दूसरे के खिलाफ खूब वार-पलटवार कर रहे हैं। इस बीच आज आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल के आवास के बाहर कथित तौर पर MCD में पीठासीन अधिकारी की असंवैधानिक […]
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में नगर निगम मेयर के चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता एक-दूसरे के खिलाफ खूब वार-पलटवार कर रहे हैं। इस बीच आज आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल के आवास के बाहर कथित तौर पर MCD में पीठासीन अधिकारी की असंवैधानिक नियुक्ति को लेकर प्रदर्शन किया।
AAP के प्रदर्शन के जवाब में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राजघाट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने आम आदमी पार्टी को संवैधानिक व्यवस्था तोड़ने वाला दल बताया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम सदन में आम आदमी पार्टी ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर द्वारा लिखित संविधान का अपमान किया।
बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम सदन में भारी हंगामे की वजह से मेयर का चुनाव नहीं हो सका। आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने को लेकर सदन में खूब हंगामा किया और नारेबाजी की। इस दौरान बीजेपी के पार्षदों के साथ उनकी हाथापाई भी हुई।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार