Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली में मौलाना की शिकायत, बस में लगवाए ‘जय माता दी’ के नारे

दिल्ली में मौलाना की शिकायत, बस में लगवाए ‘जय माता दी’ के नारे

दिल्ली के बवाना के रहने वाले मौलाना आफताब आलम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उससे बस में दो लोगों ने जबरन जय माता दी कहने को कहा. जब पीड़ित ने जय माता दी कहने से मना कर दिया तो आरोपियों ने शख्स को पीटा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
muslim man harassed
  • April 12, 2018 7:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली में एक शख्स ने आरोप लगाया है कि उससे बस में परेशान किया गया और उससे जबरन धार्मिक नारे लगाने को कहा गया. शख्स ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है. मीडिया के अनुसार शख्स का नाम मौलाना आफताब आलम बताया जा रहा है. आफताब ने बताया कि उससे दो लोगों ने जबरदस्ती नागरिकता के बारे में पूछा और बाद में जय माता की जय कहने को मजबूर किया.

इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्होंने शख्स के शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. शिकायत में पीड़ित ने बताया, ‘प्रह्राहदपुर गांव में करीब 35-40 साल के दो व्यक्तियों ने मुझसे पूछा कि क्या मैं भारतीय हूं. जवाब में मैंने कहा कि हां मैं इंडियन हूं इसके बाद मुझसे उन दोनों व्यक्तियों ने कहा कहा, जय माता दी. इस जबरस्ती का मैंने विरोध किया तो उन्होंने मुझे मारना शुरू कर दिया. मुझे पीटने के बाद दोनों शख्स प्रह्रादपुर गांव के बस स्टैंड पर उतर गए.

मीडिया को पुलिस ने जानकारी कि पीड़ित उन दोनों शख्स को नहीं जानता. पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल भी करवाया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेडिकल में किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार आफताब बवाना के जेजे कोलनी का रहना वाला है. ये घटना तभी हुई जब वो बाहरी दिल्ली से शाहबाद डेयरी इलाके में लौट रहे थे.

राजस्थान प्रभारी पद से हटाए जाने के बाद कविता के जरिए कुमार विश्वास ने दिखाया अरविंद केजरीवाल को आईना

रणवीर सिंह को पद्मावत के लिए मिलेगा 2018 का बेस्ट एक्टर दादासाहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड

Tags

Advertisement