नई दिल्ली। कश्मीर घाटी में पिछले कई दिनों से जारी टारगेट किलिंग को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज दिल्ली के जंतर मंतर पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने भी हिस्सा लिया. इस प्रदर्शन के दौरान डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर अब बीजेपी सरकार गूंगी और बहरी हो गई है. बीजेपी इस मामले पर राजनीति के अलावा और कुछ नहीं कर रही.
आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि, कश्मीरी अपने घरों पर ताला लगाकर जम्मू के कैंप, दिल्ली और पंजाब की ओर वापस आ रहे हैं. आज जरूरत है कि हम अपने कश्मीरी पंडित भाई-बहनों को कहें कि आप पर हो रहे अत्याचार की दुख हम समझ रहे हैं और हम आपके साथ भी खड़े हैं.’ कहा, सिसोदिया आगे कहा कि केंद्र में बैठी इस गूंगी-बहरी सरकार को संदेश दें कि अगर कश्मीर के हालात को नहीं संभाला तो आप खुद को और कुर्सी को नहीं संभाल पाओगे.’
बता दें कि आम आदमी पार्टी ते नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि ” कश्मीरी पंडितों पर अपने ही मुल्क में जुल्म, अत्याचार हो रहा है. नए कश्मीर का तो पता नहीं, लेकिन अब 90 वाला कश्मीर बन गया है. अपने देश में ही कश्मीरी पंडितों को बेगाना कर दिया जा रहा है. अपनी सुरक्षा के लिए जब वो आवाज़ उठाते हैं तो उन्हें लाठियों से मारा जाता है. उन्हें अपनी कालोनी में ही जेल की तरह बंद कर दिया गया है.” संजय सिंह ने आगे कहा कि ”बीजेपी सरकार को शर्म नहीं आती है. 45 सालों में बेरोजगारी का स्तर सबसे ऊपर चला गया है. भुखमरी के इंडेक्स में भारत 103 पर है, फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शर्म नहीं आती.’
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आरडी एक डिपॉजिट अकाउंट है, जिसमें…
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक बयानबाजी भी…
ITV नेटवर्क की ओर से आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में 1965 और 1971 के भारत-पाक…
इस वायरस का पहला मामला चीन से आया। बाद में मलेशिया और सिंगापुर में इसके…
Sensex Closing Bell: सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के…
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…