दिल्ली के मालवीय नगर में 17 घंटे से लगी भीषण आग पर हेलीकॉप्टर के पानी के छिड़काव के बाद काबू पाया गया. मंगलवार शाम 4 बजे से रबर और केमिकल के गोदाम में लगी हुई है, जिसे दलकल की गाड़ियों से बुझाने में सफलता नहीं मिली. जिसके बाद दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सेना के हेलीकॉप्टर की मदद मांगी.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में एक गोदाम में लगी भीषण आग पर 17 घंटे के बाद काबू पाया जा सका. इस बेकाबू आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली गई. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आग बुझाने के लिए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से मदद मांगी. इलाके के आसपास के लोग काफी डरे हुए हैं. लोगों ने सारी रात बैठे गुजारी साथ ही लोगों ने अपने घरों से कीमती सामान निकालकर दूसरी जगहों पर भिजवा दिया है.
दिल्ली के मालवीय नगर के एक गोदाम में लगी इस आग को पर बड़ी मशक्कत के बाद करीब 17 घंटे के बाद काबू पाया जा सका. आग बुझाने के लिए कई दमकल केंद्र की गाड़ियां मौजूद दी लेकिन आग इतनी भंयकर थी कि उस पर इन गाड़ियों का कोई असर नहीं पड़ा. इस आग को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सेना के हेलीकॉप्टर से आग बुझाने की मदद मांगी. जिसके बाद हेलीकॉप्टर की मदद से आग पर काबू पाया गया है. बता दें इस आग को इसीलिए खतरनाक माना जा रहा है क्योंकि इस गोदाम के साथ में निरंकारी पब्लिक स्कूल है तो दूसरे तरफ रिहायशी इलाका.
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब आग लगी थी उसके कुछ देर बाद बताया गया था कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन तेज हवाओं के चलते ये एक बार फिर धधक गई. ये आग फैलती फैलती एक केमिकल गोदाम को भी चपेत में ले लिया है. इस भंयकर आग को देखते हुए DDMA ने एक्शन लेते हुए बुधवार सुबह आग बुझाने के लिए इंडियन एयरफोर्स ने पालम से Mi-17 हेलिकॉप्टर लॉन्च कर दिए हैं. जिस गोदाम में आग लगी है वहां रबर और केमिकल बनते हैं. लेकिन इस आग के बाद इस सवाल ने तूल पकड़ लिया है कि इस रिहायशी इलाके और स्कूल के बिल्कुल साथ में गोदाम को खोलने की इजाजत किसने दी.
मालवीय नगर में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए हेलिकॉप्टर्स की मदद ली जा रही है…देखिए कैसे आग बुझाने में जुटी है भारतीय वायुसेना#MalviyaNagarFire #MalviyaNagarFire #MalviyaNagar pic.twitter.com/kp7kooC51L
— InKhabar (@Inkhabar) May 30, 2018
16 दिन बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में आई गिरावट, पेट्रोल 60 पैसे तो डीजल 56 पैसे सस्ता
30 और 31 मई को बैंकों की हड़ताल, आपकी सैलरी आने में हो सकती है मुश्किल