नई दिल्ली: आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. इस दौरान कोर्ट ने AAP सांसद को जमानत देने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही कोर्ट ने संजय सिंह की न्यायिक हिरासत को 24 नंवबर तक के लिए बढ़ा दिया.
बता दें कि इससे पहले 27 अक्टूबर को कोर्ट ने संजय सिंह की हिरासत 19 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी थी. उस दौरान AAP सांसद ने कोर्ट से बाहर निकलते वक्त कहा था कि अगर मोदी जी भ्रष्ट नेता हैं, उन्होंने अडानी के साथ मिलकर भ्रष्टाचार किया है. अगर मोदी जी की जांच हो जाए तो उन्हें जिंदगी भर जेल में रहना पड़ेगा. मालूम हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में संजय सिंह को गिरफ्तार किया है.
संजय सिंह की अदालत में पिछली पेशी से पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस के बार विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान AAP कार्यकर्ताओं ने संजय सिंह की रिहाई करने की मांग की. एक कार्यकर्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, लेकिन कई बार न्यायिक प्रक्रिया ही सजा बन जाती है. यह क्या है? तारीख पर तारीख दी जा रही है. संजय सिंह को तुरंत रिहा करना चाहिए.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की बारी है. इस चुनाव को…
Indian Origin Chandra Arya : कनाडा में प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के कनाडाई…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट…
टी20 क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ों का रोल बहुत अहम होता है, खासकर डेथ ओवरों में।…
पुणे के एक इंजीनियर ने अपनी नौकरी छोड़ने की वजह सार्वजनिक रूप से साझा की,…
बजट एक प्रचलित शब्द है, जो फ्रेंच लैटिन शब्द बुल्गा से बना है। बाद में…