Delhi Liquor Policy: शराब घोटाले में ED की छापेमारी पर मनीष सिसोदिया ने दी प्रतिक्रिया, कहा- मैंने अपना काम…

 

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय ने आज यानी मंगलवार को शराब घोटाले को लेकर छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक ईडी ने दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों में भी छापेमारी कर रही है। इसी बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रतिक्रिया दी है।

ईमानदारी से काम किया, कुछ नहीं मिलेगा- सिसोदिया

बता दें कि ईडी के छापेमारी के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंन कहा कि, इन्होने पहले सीबीआई के छापे मारे कुछ नहीं निकला और अब ईडी की छापेमारी में भी कुछ नहीं निकलेगा. मैंने अपना काम ईमानदारी से किया है, कहीं भी कुछ नहीं निकलेगा. गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने आज सुबह दिल्ली-एनसीआर समेत 6 राज्यों के 30 जगहों पर छापेमारी की है.

ईडी सूत्रों के अनुसार एफआईआर में दर्ज आरोपी विजय नायर, अमरदीप ढल, मनोज राय, समीर महेंद्रू आबकारी नीति को लागू कराने और गड़बड़ियों मे शामिल थे, जबकि अमित अरोड़ा, अर्जुन पांडे और दिनेश सिसोदिया के करीबी थे. ये सभी आरोपी अधिकारियों के लिए शराब लाइसेंस होल्डर से जमा हुए रुपयों को मैनेज करते थे. आरोपी अरुण रामचन्द्र पिल्लई, विजय नायर के माध्यम से समीर महेन्द्रू से आरोपी अधिकारियों को पैसा पहुचाने का काम करता था.

आरोप है कि L1 लाइसेंस होल्डर रिटेलर को क्रेडिट नोट इशू कर देते थे और वही खाते में नकली एंट्रीज दिखाकर पैसे को पब्लिक सर्वेंट तक पहुचाते थे. आरोप है कि अर्जुन पांडेय ने विजय नायर के जरिये समीर महेंद्रू से 2-4 करोड़ रुपये की बड़ी रकम कैश में ली थी.

Cyrus Mistry: सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से हुई साइरस मिस्त्री की मौत? जानें एक्सिडेंट की बड़ी बातें

Tags

Delhi Excise Policydelhi excise policy casedelhi excise policy newsdelhi excise policy scamdelhi liquor policydelhi liquor policy 2022delhi liquor policy explaineddelhi liquor policy latest updatedelhi liquor policy newsdelhi liquor policy protest
विज्ञापन