Delhi Liquor Policy: नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर सियासी संग्राम रूकने का नाम नहीं ले रहे है। बीजेपी लगातार केजरीवाल सरकार पर घोटाले का आरोप लगा रही है। इसी बीच आज बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक और स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया है और आम आदमी पार्टी पर […]
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर सियासी संग्राम रूकने का नाम नहीं ले रहे है। बीजेपी लगातार केजरीवाल सरकार पर घोटाले का आरोप लगा रही है। इसी बीच आज बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक और स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया है और आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति को घोटाले के लिए ही तैयार किया था। बीजेपी नेता ने कहा कि इस स्टिंग ने आम आदमी पार्टी के घोटाले की पूरी पोल खोल दी है। शराब नीति घोटाले के आरोपी नंबर-9 अमित अरोड़ा का पूरा कच्चा चिट्ठा सामने आ गया है।
सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि स्टिंग में अमित अरोड़ा बता रहा है कि कैसे केजरीवाल सरकार ने कमीशन तय कर रखा था। शराब घोटाले के पैसे का उपयोग गोवा और पंजाब के चुनावों में किया गया। इसमें छोटा-मोटा प्लेयर न आए इसीलिए 5-5 करोड़ की मिनिमम फीस निर्धारित की गई थी।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना