शराब घोटाला मामला : ED का नया एक्शन, 12 आरोपियों के खिलाफ दूसरी चार्जशीट दायर

नई दिल्ली : दिल्ली शराब घोटाले को लेकर पिछले साल जमकर बवाल देखने को मिला. आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच इस घोटाले को लेकर वार-पलटवार का दौर अभी भी जारी है. इसी बीच दिल्ली शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी की टेंशन और बढ़ने जा रही है. क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी […]

Advertisement
शराब घोटाला मामला : ED का नया एक्शन, 12 आरोपियों के खिलाफ दूसरी चार्जशीट दायर

Riya Kumari

  • January 6, 2023 6:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दिल्ली शराब घोटाले को लेकर पिछले साल जमकर बवाल देखने को मिला. आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच इस घोटाले को लेकर वार-पलटवार का दौर अभी भी जारी है. इसी बीच दिल्ली शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी की टेंशन और बढ़ने जा रही है. क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने अब इस मामले को लेकर दूसरी चार्ज शीट दायर की है. राउज एवेन्यू कोर्ट में ये चार्ज शीट दायर की गई है. इसबार ED ने 12 आरोपी बनाए हैं.

12 लोगों पर हैं आरोप

दिल्ली शराब घोटाला मामला अब केजरीवाल सरकार के लिए गले की फांस बनता दिखाई दे रहा है. भाजपा की ओर से इस मामले को लेकर कई स्टिंग वीडियो भी जारी किए गए थे. इसी बेच ED की दूसरी चार्ज शीट ने राजनीति खलबली और केजरीवाल सरकार की टेंशन दोनों बढ़ा दी है.

बढ़ी AAP की मुश्किलें

इस चार्जशीट में विजय नायर, शरथ रेड्डी, विनय बाबू, अभिषेक बोइनपल्‍ली, अमित अरोड़ा को ED ने आरोपी बनाया है. साथ ही इस चार्जशीट में 7 कंपनियों को भी शामिल किया गया है. इन सभी आरोपियों में से 5 पहले ही सलाखों के पीछे हैं. ईडी की इस चार्जशीट से एक बार फिर इस मामले को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस चार्जशीट में भी मनीष सिसोदिया का नाम देख कर केजरीवाल सरकार सतर्क दिखाई दे रही है.

बता दें, पिछली बार जब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी तो कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा था. अब देखने वाली बात ये है कि क्या इस बार ED कोई अहम सबूत जुटा पाती है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement