September 8, 2024
  • होम
  • Delhi liquor Case: सीबीआई ने सिसोदिया की जमानत का किया विरोध, बड़े नेताओं की गिरफ्तारी भी संभव

Delhi liquor Case: सीबीआई ने सिसोदिया की जमानत का किया विरोध, बड़े नेताओं की गिरफ्तारी भी संभव

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : March 18, 2024, 7:12 pm IST

नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाला मामले में आप नेता की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जांच एजेंसी सीबीआई ने आप नेता मनीष सिसोदिया की जमानत का विरोध किया है। साथ ही सीबीआई ने कहा कि कुछ बड़े नेताओं को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने आगे बताया कि जांच चल रही है और यह आरोपी इसमें बाधा डाल सकता है।

मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार को

बता दें कि अदालत ने ईडी द्वारा शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। मनीष सिसोदिया के वकील ने कहा कि मामले में देरी हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर कार्यवाही धीमी गति से चलती रही तो आरोपी तीन महीने बाद जमानत के लिए अदालत का रुख कर सकता है।

क्या है मनीष सिसोदिया पर आरोप

शराब घोटाल मामले में दिल्ली के तत्कालीन उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पिछले साल 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। तब से वे हिरासत में है। वहीं ईडी ने तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद 9 मार्च को सीबीआई की एफआईआर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनको गिरफ्तार किया था। इसके बाद 28 फरवरी को सिसोदिया ने दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।

बता दें कि दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर को 2021 को नए शराब नीती को लागू किया था लेकिन भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद सितंबर 2022 में इस कानून को रद्द कर दिया गया था।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन