Delhi liqour Scam: शराब घोटाला मामले में सुकेश चंद्रशेखर सरकारी गवाह बनने को तैयार, केजरीवाल पर लगे नए आरोप

नई दिल्लीः करोड़ो रुपए गबन करने के आरोप में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली आबकारी घोटाले की जांच में शामिल होने की इच्छा जताई है। इस मामले में उसने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। बता दें कि इस मामले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय […]

Advertisement
Delhi liqour Scam: शराब घोटाला मामले में सुकेश चंद्रशेखर सरकारी गवाह बनने को तैयार, केजरीवाल पर लगे नए आरोप

Sachin Kumar

  • April 21, 2024 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्लीः करोड़ो रुपए गबन करने के आरोप में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली आबकारी घोटाले की जांच में शामिल होने की इच्छा जताई है। इस मामले में उसने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। बता दें कि इस मामले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है।

सुकेश ने गृह मंत्रालय को भेजा सबूत

गृह मंत्री को लिखे पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने वाट्सएप पर होने वाली बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिन लोगों के साथ उसकी बातचीत होथी थी, उसमें भारत राष्ट्र समिति की एमएलसी के कविता, दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन और सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल है।

सुकेश के मुताबिक चैट में कथित तौर पर नगद लेनदेन का विवरण दिया गया है। इसमें पैसे के लिए घी टिन जैसे शब्दों का कोर्ड वर्ड इस्तेमाल किया गया है। एक करोड़ रुपए के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता था। सुकेश ने दावा करते हुए कहा कि कविता के निर्देशों के हैदराबाद में उसके कर्मचारियों द्वारा नकदी एकत्र की गई थी। इस राशि को दिल्ली और गोवा भेजा गया था। इसके अलावा केजरीवाल के खिलाफ घोटाला में शामिल होने के सबूत मिले हैं।

जेल में बंद है सीएम केजरीवाल

जाहिर है कि दिल्ली के शराब घोटाला में जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च की शाम को पूछताछ के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। तब से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं।

ये भी पढ़ेः            Elon Musk: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का भारत दौरा टला, खुद पोस्ट साझा कर बताया कारण              

UP Board Result: सीतापुर के 10वीं-12वीं के दर्जनों बच्चें टॉपर लिस्ट में, उठ रहे सवाल

Advertisement