Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi: कल कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगे केजरीवाल, जेपी अग्रवाल और उदित राज के लिए मांगेंगे वोट

Delhi: कल कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगे केजरीवाल, जेपी अग्रवाल और उदित राज के लिए मांगेंगे वोट

नई दिल्ली: शराब नीति मामले में अंतरिम जमानत मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फुल चुनावी मोड पर हैं. केजरीवाल लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार रैलियां कर रहे हैं. वह अब तक दिल्ली और हरियाणा में AAP उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं कर चुके हैं. इस बीच बुधवार यानी कल केजरीवाल दिल्ली में […]

Advertisement
Delhi: कल कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगे केजरीवाल, जेपी अग्रवाल और उदित राज के लिए मांगेंगे वोट
  • May 14, 2024 10:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: शराब नीति मामले में अंतरिम जमानत मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फुल चुनावी मोड पर हैं. केजरीवाल लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार रैलियां कर रहे हैं. वह अब तक दिल्ली और हरियाणा में AAP उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं कर चुके हैं. इस बीच बुधवार यानी कल केजरीवाल दिल्ली में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

केजरीवाल कांग्रेस के लिए मांगेंगे वोट

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के लिए वोट मांगेंगे. केजरीवाल जेपी अग्रवाल और उदित राज के समर्थन में रोड शो और सभाएं करेंगे. बता दें कि जेपी अग्रवाल चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं. वहीं, उदित राज उत्तर-पश्चिम दिल्ली सुरक्षित सीट से प्रत्याशी हैं. मालूम हो कि दिल्ली में कांग्रेस और AAP गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. दिल्ली की 7 सीटों में कांग्रेस 3 और AAP 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

केजरीवाल को मिली 1 जून तक जमानत

इससे पहले शराब नीति मामले में 40 दिनों तक तिहाड़ जेल में बंद रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अंतरिम जमानत दे दी. उच्चतम न्यायालय ने केजरीवाल को 24 दिनों के लिए जमानत दी है. इसके बाद 2 जून को उन्हें हर हाल में सरेंडर करना होगा.

यह भी पढ़ें-

AAP पर गहराए संकट के बादल, पहली बार किसी पार्टी संग होगा ऐसा!

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत

Advertisement