दिल्ली: केजरीवाल सरकार का नया नियम, अब फ्री बिजली चाहिए तो करना होगा ये काम

दिल्ली: नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अब फ्री बिजली पाने के नियम बदल गए है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि अब दिल्ली में बिजली सब्सिडी सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगी, जो इसके लिए फॉर्म भरेंगे। नया नियम लागू मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि अब राष्ट्रीय […]

Advertisement
दिल्ली: केजरीवाल सरकार का नया नियम, अब फ्री बिजली चाहिए तो करना होगा ये काम

Vaibhav Mishra

  • September 14, 2022 1:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

दिल्ली:

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अब फ्री बिजली पाने के नियम बदल गए है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि अब दिल्ली में बिजली सब्सिडी सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगी, जो इसके लिए फॉर्म भरेंगे।

नया नियम लागू

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि अब राष्ट्रीय राजधानी में बिजली पर सब्सिडी के लिए एक अक्टूबर से नया नियम लागू होगा। इसके लिए एक फोन नंबर पर मिस्डकॉल करना होगा, जिसके बाद आपके पास फॉर्म आएगा। फॉर्म भरने के बाद ही फ्री बिजली मिलेगी।

क्यों बदला नियम?

सीएम केजरीवाल ने पुराने नियम को बदलने को लेकर कहा कि दिल्ली में कुछ लोग ऐसे थे, जिनको सब्सिडी नहीं चाहिए थी। इसीलिए सरकार ने नियम बदला है। अब बिजली पर सब्सिडी उसको ही मिलेगी जिसको चाहिए। फ्री बिजली के लोगों को इलेक्ट्रानिक माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

मिस्डकॉल नंबर जारी

आम आदमी पार्टी ने नियम बदलने के साथ ही एक नंबर जारी किया है। 7011311111 पर मिस्डकॉल देने के बाद BSES की ओर से आपको एक मैसेज आ जाएगा। जिसपर क्लिक करने के बाद व्हाट्सअप चैट बॉक्स खुलेगाष भाषा का चयन करने के बाद आपको अपना सीए नंबर देना होगा। जिसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म सामने आएगा। जिस भरकर जमा करने पर आपकी पुरानी सब्सिडी जारी रहेगी।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement