Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi Judicial Service Preliminary Result 2018: दिल्ली हाई कोर्ट ने घोषित किया दिल्ली जूडिशल सर्विस प्री एग्जाम का रिजल्ट, ऐसे देखें नतीजे

Delhi Judicial Service Preliminary Result 2018: दिल्ली हाई कोर्ट ने घोषित किया दिल्ली जूडिशल सर्विस प्री एग्जाम का रिजल्ट, ऐसे देखें नतीजे

Delhi Judicial Service Preliminary result 2018: दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2018 के नतीजों का ऐलान कर दिया है. उम्मीदवार दिल्ली हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं.

Advertisement
  • January 18, 2019 3:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2018 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार Delhi Judicial Service Preliminary Examination में शामिल हुए थे वे दिल्ली हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. दिल्ली जूडिशल सर्विस प्री एग्जाम 13 जनवरी 2019 को हुआ था. नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली जूडिशल सर्विस मेन एग्जाम (लिखित) के लिए 564 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. मुख्य परीक्षा से पहले उम्मीदवारों की वेरिफिकेशन होगा. मेन एग्जाम 9 और 10 फरवरी 2019 को होगा. दिल्ली जूडिशल सर्विस मेन एग्जाम 2018 में 4 पेपर होंगे. पहला जनरल नॉलेज एंड लैंग्वेज, दूसरा क्रिमिनल लॉ, तीसरा सिविल लॉ-1 और चौथा सिविल लॉ-II. 

दरअसल दिल्ली हाई कोर्ट में 147 पदों पर भर्तियां मांगी गई हैं. प्री एग्जाम में जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स, इंग्लिश लैंग्वेज, भारत का संविधान, सबूत कानून, लिमिटेशन एक्ट, कोड ऑफ सिविल प्रोसिजर, भारतीय दंड संहिता, कॉन्ट्रैक्ट एक्ट, पार्टनरशिप एक्ट, आर्बिटेशन लॉ, स्पेसिफिक रिलीफ एक्ट, हिंदू मैरिज एक्ट, सक्सेशन लॉ, ट्रांसफर ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट, सेल ऑफ गुड्स एक्ट एंड नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट से जुड़े ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे गए थे. कुल 12.415 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी.  गौरतलब है कि दिल्ली जूडिशल सर्विस 2018 में पहले प्री, फिर मेन और उसके बाद वाइवा-वोस होता है. पहले सिर्फ 50 पदों पर भर्तियां मांगी गई थीं लेकिन उसके बाद इसे बढ़ाकर 147 कर दिया गया. 

यहां देखें  Delhi Judicial Service Preliminary Examination का रिजल्ट

AP Police SI Civil PMT/ PET: आंध्र प्रदेश पुलिस एसआई सिविल पीएमटी/पीईटी के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

CSIR UGC-NET 2018 Answer Key: सीएसआईआर यूजीसी नेट 2018 की आंसर की में 23 जनवरी तक दर्ज कराएं आपत्तियां

Tags

Advertisement