नई दिल्ली. दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) को आयकर विभाग ने 30 करोड़ का कारण बताओ नोटिस थमाया है. आयकर विभाग ने पार्टी से पूछा है कि 30.67 करोड़ रुपये आपसे क्यों न वसूले जाएं. इसके साथ ही आय कर विभाग ने आप से पूछा है कि 13 करोड़ की अघोषित संपत्ति के बारे में विभाग को सूचना क्यों नहीं दी. वहीं इस नोटिस पर आप ने कहा है कि ये नोटिस बोगस और आधारहीन है, हमारा चंदा पवित्र है और ये राजनीतिक शत्रुतापूर्ण कार्रवाई है.
मामला आम आदमी पार्टी के चंदे का है. आयकर विभाग ने पार्टी के चंदे में अनियमितता पाई है. आयकर विभाग ने पार्टी से पूछा है कि क्यों उससे ये रकम न वसूली जाए. आईटी ने पार्टी को इस बारे में 7 दिसंबर तक जवाब देने को कहा है. पार्टी पर आरोप है कि उसने 2014 में अपने चंदे को लेकर जो सूचनाएं विभाग को दीं वो सही नहीं थीं. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 26 नवंबर को पांच साल पूरे किए हैं. इस मौके पर पार्टी ने रामलीला मैदान पर इसका जश्न भी मनाया. लेकिन इसके अगले ही दिन पार्टी पर भ्रष्टाचार के एक मामले में ही आयकर विभाग ने नोटिस भेज दिया.
आयकर विभाग ने पार्टी पर आकलन वर्ष 2014-15 के लिए मिले चंदे पर सही रिपोर्ट नहीं देने का आरोप लगाया है. साल भर की जांच के बाद इस अवधि में 30.08 करोड़ रूपये का चंदा मिलने का पता लगा है. भेजे गए नोटिस में आय कर विभाग ने उन दान दाताओं की लिस्ट थमाई है जिन्होंने 20,000 रुपये से ज्यादा का चंदा दिया है. आय कर विभाग ने यह नोटिस वित्त वर्ष 2014-15 और 2015-16 के लिए जारी किया है.
गुजरात चुनाव 2017: विपक्ष जितना कीचड़ उछालेगा, उतना ‘कमल’ खिलेगा- पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…