नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव होने में अब महज कुछ ही महीनों का वक्त बचा है. जिसे देखते हुए सभी पार्टियों ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. विपक्षी महागठबंधन I.N.D.I.A ने भी सीट बंटवारे समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा शुरू कर दी है. इस बीच आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच सीट बंटवारे को लेकर एक अहम बैठक हुई. कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के आवास पर हुई इस बैठक में AAP की ओर से सौरभ भारद्वाज, आतिशी और संदीप पाठक शामिल हुए. मालूम हो कि दिल्ली, गुजरात और पंजाब में दोनों दलों के बीच गठबंधन हो सकता है.
बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मुकुल वासनिक ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ अच्छे माहौल में बातचीत हुई है. AAP इंडिया गठबंधन का अटूट हिस्सा है. हम सीट बंटवारे सहित तमाम मसलों पर जल्द ही फैसला लेंगे. बता दें कि बैठक से पहले आप सांसद संदीप पाठक ने कहा था कि कांग्रेस के साथ सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि उन सभी राज्यों में सीट बंटवारे पर बात होगी जहां आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि चुने गए हैं.
बता दें कि सियासी गलियारों में चर्चा है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से पांच की मांग कर रही है. आप का इतनी सीटें मांगने के पीछे दिल्ली में सत्ता में होने का तर्क है. बताया जा रहा कि आप नेताओं ने कहा कांग्रेस से कहा है कि उसका दिल्ली में एक भी विधायक नहीं है, इस हिसाब से AAP का दिल्ली में इतनी सीटों का शेयर बनता है. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर दोनों ही दलों के किसी नेता ने सीट बंटवारे को लेकर इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है.
इंडिया गठबंधन के साथ जाएंगी मायावती लेकिन…, BSP नेता ने किया बड़ा दावा
टीम इंडिया की जीत में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की विस्फोटक बल्लेबाजी ने महत्वपूर्ण…
स्पीकर बिरला ने एक सख्त निर्देश जारी किया है, इसके तहत अब कोई भी सांसद…
नई दिल्ली : नया साल हर किसी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है।…
अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा…
महाकुंभ से पहले संगम के नाविकों के लिए योगी सरकार की तरफ से अच्छी खबर…
रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 से पहले RCB पर बड़ा आरोप लगा दिया, जिसका वीडियो…