Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली हॉरर केस: पुलिस बोली- ‘हमारे पास एक चश्मदीद है, जल्द ही पूरी होगी जांच’

दिल्ली हॉरर केस: पुलिस बोली- ‘हमारे पास एक चश्मदीद है, जल्द ही पूरी होगी जांच’

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक लड़की की मौत मामले में आज पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि अब हमारे पास एक चश्मदीद है। दिल्ली पुलिस जल्द ही जांच पूरी कर लेगी। अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। नया तथ्य […]

Advertisement
दिल्ली हॉरर केस: पुलिस बोली- ‘हमारे पास एक चश्मदीद है, जल्द ही पूरी होगी जांच’
  • January 3, 2023 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक लड़की की मौत मामले में आज पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि अब हमारे पास एक चश्मदीद है। दिल्ली पुलिस जल्द ही जांच पूरी कर लेगी। अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

नया तथ्य सामने आया

स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुल्तानपुरी की घटना में एक नया तथ्य सामने आया है, जिसके अनुसार घटना के वक्त मृतका के साथ एक और लड़की थी। उसके मुताबिक घटना के समय वो थी और उसे कोई चोट नहीं आई थी और वो उठ कर वहां से चली गई थी।

सख्त सजा दिलाई जाएगी

हुड्डा ने आगे कहा दूसरी लड़की पुलिस का सहयोग कर रही है। उसका बयान लिया जा रहा है। ये आरोपियों को सजा दिलाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। जांच जारी है। दिल्ली पुलिस जल्द ही जांच पूरी कर लेगी। अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

सवालों के घेरे में पुलिस की कार्रवाई

कंझावला मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की जांच सवालों के घेरे में है। मृतक लड़की के मामा ने कहा है कि मैं पुलिस की कार्रवाई से सहमत नहीं हूं। डीसीपी ने बताया था कि आरोपी लड़कों ने कुछ भी गलत नहीं किया है। इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी वो कह रहे हैं कि कुछ गलत नहीं किया? ये निर्भया से मिलता-जुलता केस है। हम 100 प्रतिशत दावे के साथ कह रहे हैं कि बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई में ढिलाई बरती है।

1 जनवरी को मिली लड़की की लाश

बता दें कि पुलिस को सूचना मिली कि 1 जनवरी को सुबह 3 बजकर 24 मिनट पर एक बलेनो गाड़ी में एक लाश बंधी हुई है। ये गाड़ी कुटुबगड की ओर जा रही है। इसके बाद जानकारी देने वाले ने पुलिस को कार का नंबर भी बताया। सूचना के आधार पर सुबह 4 बजकर 11 मिनट पर गाड़ी को ट्रेस कर लिया गया।

कार और स्कूटी का हुआ था एक्सीडेंट

इसी दौरान पुलिस को एक और पीसीआर कॉल मिली, जिसमें कॉलर ने बताया कि कंझावला थाने इलाके में एक लड़की की न्यूड अवस्था में पड़ी हुई बॉडी मिली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को अस्पताल भेजा, जहां पर लड़की को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनकी गाड़ी का सुल्तानपुरी इलाके में एक स्कूटी से एक्सीडेंट हो गया था। इसी बीच पेट्रोलिंग के दौरान एसएचओ को एक्सीडेंट की हालत में लड़की की स्कूटी भी मिल गई।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement