नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में साइबर व राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा कि भारत आज हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। तकनीकी का इस्तेमाल हर स्तर पर किया जा रहा है। इस युग में साइबर सुरक्षा के बगैर भारत का विकास अधूरा है। नए भारत के निर्माण के लिए साइबर सुरक्षा बेहद जरूरी है।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और तकनीकी का इस्तेमाल निचले स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लेकिन अगर साइबर सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई तो ये हमारी ये ताकत बहुत बड़ी चुनौती बन सकती है।
अमित शाह ने आगे कहा कि यदि कोई साइबर सुरक्षित भारत की कल्पना करता है, तो उसका आधार सिर्फ जन जागरूकता है। टेक्नोक्रेट सुरक्षा सुविधाओं पर जितनी भी शोध कर ले, लेकिन अगर लोग जागरूक नहीं होंगे तो साइबर सुरक्षा नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का विजन है कि हर भारतीय खुद को टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के जरिए सशक्त बनाए। ऐसे में हमारे जीवन में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के कारण सकारात्मक बदलाव आए हैं।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…