नई दिल्ली : ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ के प्रस्तोता बेयर ग्रिल्स के साथ-साथ चार अन्य लोगों को दिल्ली हाईकोर्ट ने समन भेजा है. ये मामला कॉपीराइट उल्लंघन मामले से जुड़ा हुआ है. जहां भारतीय पटकथा लेखक द्वारा मुकदमा दायर किया गया है. मुक़दमे में दावा किया गया है कि ‘गेट आउट अलाइव विद बेयर ग्रिल्स’ शो द्वारा कॉपीराइट का उल्लंघन किया गया था.
न्यायमूर्ति अनिल बंसल द्वारा समन जारी किया गया है. एनबीसी यूनिवर्सल इंक और इसके उपाध्यक्ष टॉम शेली, वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी, ओटीटी प्लेटफार्म हॉटस्टार, द वॉल्ट डिज्नी और नेट जियो इंडिया को समन भेजा गया है. इस समन में अपने लिखित बयान दर्ज करने के लिए उच्च न्यायालय ने प्रतिवादियों को निर्देश दिया गया है. इस मामले में 22 फरवरी 2024 को आगे की सुनवाई की जाएगी. अधिवक्ता इमरान अली और मनप्रीत कौर के माध्यम से वादी पक्ष अरमान शंकर शर्मा ने मुकदमा दायर करते हुए आरोप लगाया है कि बेयर ग्रिल्स ने उनकी मूल रचना ‘आखिरी दम तक’ के कॉपीराइट का उल्लंघन किया है.
दरअसल साल 2009 में इसी पटकथा के रूप में उन्होंने एक शो की परिकल्पना की थी. इस पटकथा के अनुसार 20 लोगों को जगंल के अलग-अलग इलाकों में लगभग एक महीने तक प्राकृतिक बाधाओं को दूर करने और बिना किसी की मदद के चुनौतियों का सामना करने के लिए सात से आठ एपिसोड का एक टीवी रियलिटी कार्यक्रम बनाया जाना था. याची अरमान शंकर शर्मा ने कहा कि ग्रिल्स का शो साल 2013 से चल रहा है. इस शो में उनके मूल कॉपीराइट कार्य आखिरी दम तक का उल्लंघन किया गया है. याची के अनुसार साल 2011 में उनका शो भारत सरकार के कॉपीराइट रजिस्ट्रार, निगम कार्यालय, भारत सरकार द्वारा स्क्रिप्ट, उत्पादन प्रारूप और अवधारणा का कॉपीराइट पंजीकृत किया गया था. इसके अलावा फिल्म राइटर्स एसोसिएशन, मुंबई के साथ भी यह शो पंजीकृत हो गया था.
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…