नई दिल्ली. दिल्ली के करोल बाग में स्थित हनुमान की मूर्ति अब एयरलिफ्ट नहीं होगी. ये फैसला शुक्रवार को दिल्ली के हाईकोर्ट ने दिया. शुक्रवार को हाईकोर्ट ने कहा कि करोल बाग में हनुमान की ऊंची मूर्ति वहीं रहेगी. लेकिन हनुमान मूर्ति के आसपास से अतिक्रमण हटाने की योजना को तैयार करें. बता दें हाल में ही दिल्ली हाईकोर्ट ने अधिक यातायात और अवैध निर्माण पर नराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि 108 फिट ऊंची हनुमान की मूर्ति को एयरलिफ्ट करने पर भी विचार करने का आदेश दिया था. तब कोर्ट ने कहा था कि विदेशों में कई बार कई बड़ी इमारतों को शिफ्ट करने का काम किया जा चुका है तो भारत में ऐसा क्यों नहीं किया जा सकता.
दिल्ली हाईकोर्ट ने एमसीडी, डीडीए और पीडब्यूडी को आदेश दिया है कि झंडेवालन और करोल बाग के मध्य में स्थित हनुमान की मूर्ति को हटाने के बजाय मंदिर के आसपास फैले अतिक्रमण को हटाएं. साथ ही अवैध निर्माण पर भी सख्ती से पेश आएं. वहीं डीडीए ने कोर्ट से कहा कि उन्होंने 1200 स्कवायर यार्ड पर जमीन पर अतिक्रमण को हटाया है. साथ ही यहां अवैध तौर पर बनीं दुकानें एवं गैरेज के आसपास बनी झुग्गियों को हटा दिया गया.
गौरतलब है कि हाल में ही दिल्ली हाईकोर्ट ने झंडेवालान और करोल बाग के बीच खड़ी हनुमान जी की प्रतिमा को एयरलिफ्ट कर दूसरी जगह शिफ्ट करने को लेकर विचार करने का आदेश दिया था. कोर्ट ने राजधानी में अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ये फैसला सुनाया था. कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली अथॉरिटीज इस हनुमान प्रतिमा को हटाने का विचार करें इससे अतिक्रमण बढ़ रहा है. बता दें कि मध्य दिल्ली में बनी हनुमान जी की प्रतिमा की ऊंचाई 108 फुट है. ये प्रतिमा करीब डेढ़ साल से खड़ी है. कोर्ट ने कहा कि इसे हटाने के बारे में विचार करें और चाहें तो इस बारे में उपराज्यपाल से मीटिंग करें. साथ ही कोर्ट ने अवैध निर्माण के लिए जिम्मेदार लोगों की डीटेल्स भी मांगी थी.
ये भी पढ़ें-दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा हनुमान प्रतिमा से बढ़ रहा अतिक्रमण, इसे एयरलिफ्ट करने पर विचार करें
strong>फैमिली गुरु: पति-पत्नी के रिश्तों में है खटास तो ऐसे करें श्री गणेश जी की उपासना
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…