दिल्ली: नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कूड़े को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने आ गई है। एमसीडी चुनाव की नजदीक आती तारीख के बीच आप और बीजेपी के नेता एक-दूसरे पर खूब वार-पलटवार कर रहे हैं। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गाजीपुर स्थित कूड़ा पहाड़ पर पहुंचे, जहां […]
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कूड़े को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने आ गई है। एमसीडी चुनाव की नजदीक आती तारीख के बीच आप और बीजेपी के नेता एक-दूसरे पर खूब वार-पलटवार कर रहे हैं। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गाजीपुर स्थित कूड़ा पहाड़ पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने बीजेपी शासित एमसीडी को जमकर निशान साधा।
अरविंद केजरीवाल ने गाजीपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले 15 साल से बीजेपी शासित एमसीडी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हर जगह कूड़ा फैलाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली को कूड़ाघर बनाना चाहती है।
बता दें कि इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर भी बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि इनके एक नेता से मैंने पूछा – 15 साल में नगर निगम में क्या काम किया? शर्माते हुए उसने दो काम बताये –
1. तीन बड़े बड़े कूड़े के पहाड़ बनाये
2. पूरी दिल्ली को कूड़ा कूड़ा कर दिया।
इनके एक नेता से मैंने पूछा – 15 साल में नगर निगम में क्या काम किया?
शर्माते हुए उसने दो काम बताये –
1. तीन बड़े बड़े कूड़े के पहाड़ बनाये
2. पूरी दिल्ली को कूड़ा कूड़ा कर दियाकल सुबह इनका ग़ाज़ीपुर वाला कूड़े का पहाड़ देखने जाऊँगा। आप भी आइयेगा
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 26, 2022
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव