Delhi govt announces relief package for farmers : केजरीवाल सरकार का किसानो को तोहफा, बारिश में बर्बाद हुई फसलों पर 50,000 प्रति हेक्टर का मुआव़जा

नई दिल्ली. देश भर में तेज बारिश के चलते आम-जन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कहर से जम्मू से लेकर केरल तक भारी नुकसान हुआ है. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने किसानो को बड़ा तोहफा ( Delhi govt announces relief package for farmers )  प्रदान किया है. बेमौसम […]

Advertisement
Delhi govt announces relief package for farmers : केजरीवाल सरकार का किसानो को तोहफा, बारिश में बर्बाद हुई फसलों पर 50,000 प्रति हेक्टर का मुआव़जा

Aanchal Pandey

  • October 20, 2021 6:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. देश भर में तेज बारिश के चलते आम-जन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कहर से जम्मू से लेकर केरल तक भारी नुकसान हुआ है. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने किसानो को बड़ा तोहफा ( Delhi govt announces relief package for farmers )  प्रदान किया है. बेमौसम तेज बारिश की वजह से दिल्ली में किसानो की फसल को भारी नुकसान हुआ है. केजीरवाल सरकार ने ट्वीट करते हुए किसानो को प्रति हेक्टर 50,000 रूपये मुआव़जा देने की बात कही है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस से बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री अरविन्द केजीरवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, ‘हमने हर बार अपने किसान भाईयों को 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया है. यह पूरे देश में सबसे ज्यादा मुआवजा है. कहीं पर 8 हजार देते हैं तो कहीं 10 हजार देते हैं. आपकी सरकार ने 50 हजार रुपये मुआवजा दिया. हमारी सरकार घोषणाओं पर नहीं चलती, बल्कि हम सभी कार्यों को जमीनी स्तर पर पूरा करते है. अगले 2 महीने के अंदर सभी किसानों के अकाउंट में पैसे अधिकारियों के जाँच के बाद पहुंच जाएंगे इसके लिए सभी जिलों के डीएम और एसडीएम को सरकार ने निर्देश जारी कर दिए हैं.’

यह भी पढ़ें :

Jammu-kashmir terror : शोपीया एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर, 1 जवान शाहिद , 2 जवान घायल

If You Are Planning to Travel, Then Go To These Places घूमने का बन रहा है प्लान तो जाएं इन जगहों पर

 

 

Tags

Advertisement