नई दिल्ली। दिल्ली में कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल जेल के अंदर से ही सरकार चला रहे हैं। बता दें कि उन्होंने रविवार सुबह जेल से ही पहला आदेश जारी किया है। खबरों के मुताबिक, सीएम केजरीवाल ने जल मंत्रालय को लेकर आदेश जारी किया है। बता दें कि उन्होंने जल मंत्री आतिशी मार्लेना को नोट के जरिए ये आदेश जारी किया तथा अब खबर है कि जल मंत्री आतिशी सुबह 10 बजे एक बड़ी प्रेस वार्ता करेंगी।
मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी रविवार को पूरी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेगी। इस दौरान होलिका दहन के समय पुतला फूंका जाएगा तथा कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा। आप के राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश की संस्थाओं को खत्म कर रही है। जो भी बीजेपी के खिलाफ बोलता है, उसके पीछे ईडी और सीबीआई लगा दी जाती है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं को डराया जा रहा है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पार्टी कार्यालय के चारों तरफ पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा रखी है और मंत्रियों तक को कार्यालय जाने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका जवाब पुलिस अफसरों के पास नहीं है। सौरभ बोले कि देश में चुनाव अचार संहिता लागू है और सभी संस्थाएं चुनाव आयोग के अधीन आती हैं, तो फिर किसके आदेश पर पुलिस सबको रोक रही है।
गोविंदा ने 1987 में सुनीता से शादी की थी, लेकिन इस बात को उन्होंने फिल्म…
सपा विधायक नसीम सोलंकी कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे से बुलडोजर कार्रवाई के लिए एक…
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…