नई दिल्ली। दिल्ली में कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल जेल के अंदर से ही सरकार चला रहे हैं। बता दें कि उन्होंने रविवार सुबह जेल से ही पहला आदेश जारी किया है। खबरों के मुताबिक, सीएम केजरीवाल ने जल मंत्रालय को लेकर आदेश जारी किया है। बता दें कि उन्होंने जल मंत्री आतिशी मार्लेना को नोट के जरिए ये आदेश जारी किया तथा अब खबर है कि जल मंत्री आतिशी सुबह 10 बजे एक बड़ी प्रेस वार्ता करेंगी।
मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी रविवार को पूरी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेगी। इस दौरान होलिका दहन के समय पुतला फूंका जाएगा तथा कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा। आप के राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश की संस्थाओं को खत्म कर रही है। जो भी बीजेपी के खिलाफ बोलता है, उसके पीछे ईडी और सीबीआई लगा दी जाती है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं को डराया जा रहा है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पार्टी कार्यालय के चारों तरफ पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा रखी है और मंत्रियों तक को कार्यालय जाने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका जवाब पुलिस अफसरों के पास नहीं है। सौरभ बोले कि देश में चुनाव अचार संहिता लागू है और सभी संस्थाएं चुनाव आयोग के अधीन आती हैं, तो फिर किसके आदेश पर पुलिस सबको रोक रही है।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…