नई दिल्लीः कोरोना वायरस के बाद चीन में बढ़ती हुई एक और सहस्मयी बीमारी ने सबको चिंता में डाल दिया है। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचाया था। कुछ इसी तरह की बीमारी एच9एन2 फिर से चीन में हाहाकार मचा दिया है। अब चीन में बढ़ते बीमारी को देखते हुए दिल्ली सरकार सतर्क […]
नई दिल्लीः कोरोना वायरस के बाद चीन में बढ़ती हुई एक और सहस्मयी बीमारी ने सबको चिंता में डाल दिया है। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचाया था। कुछ इसी तरह की बीमारी एच9एन2 फिर से चीन में हाहाकार मचा दिया है। अब चीन में बढ़ते बीमारी को देखते हुए दिल्ली सरकार सतर्क हो गई है। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभा भारद्वाज ने सभी अस्पतालों को निर्देश दिया है की, चीन में तेजी से फैल रहे बीमारी को देखते हुए कोविड जैसा इंतजाम करें।
बता दें कि चीन के कई शहरों में इन दिनों रहस्यमयी सांस से संबंधित बीमारी का जोखिम बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। जिसमें मरीजों को सांस लेने में परेशानी होती है। खासकर बच्चों में ये बीमारी बढ़ती जा रही है। इस बीमारी को एच9एन2 नाम से जाना जाता है। हालांकि भारत में अभी इसके कोई केस नहीं पाए गए है। वहीं दिल्ली के मंत्री भारद्वाज ने कहा कि भारत में अभी इसके कोई जिस वायरस से यह बीमारी फैल रही है वो अभी तक भारत में नहीं पाया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों को अपनी तैयारी रखने के आदेश दे दिए गए है।
डॉक्टर्स का कहना है कि चीन में सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो गई है और महामारी के बाद ये पहली सर्दी है जब यहां किसी प्रकार के प्रतिबंध नहीं हैं। लॉकडाउन और अन्य प्रतिबंधों की वजह से संक्रामक रोगों से बचाव को लेकर सुरक्षाकवच बना हुआ था जो अब खत्म हो गया है। बता दें कि इस बीमारी की माइकोप्लाज्मा निमोनिया जीवाणु संक्रमण है। चीन में इस बीमारी के अचानक बढ़ने के लिए लॉकडाउन के कारण प्रतिरक्षा में आई कमजोरी को मुख्य कारण माना जा रहा है पूरी दुनिया इस स्थिति को गंभीरता से देख रही है। हालांकि अभी तक भारत पर कोई असर नहीं हुआ है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं भारत में श्वसन संक्रमण के मामले देखे जाते रहे हैं इसलिए इसके गंभीर रूप लेने का अनुमान कम है।