नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को एक 20 वर्षीय महिला की मौत मामले में गिरफ्तार किए गए सभी 5 आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। आउटर दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया है कि गिरफ्तार हुए पांचों लोगों के खिलाफ IPC धारा 304 के तहत मामला दर्ज़ किया गया है। आज पुलिस उनको कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड की मांग करेगी। मृतका का पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों के बोर्ड के माध्यम से कराया जाएगा।
इस मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को खत लिखा है। खत में दिल्ली पुलिस आयुक्त से इस मामले की जल्द से जल्द जांच की मांग की गई है। बता दें कि कंझालवा में नए साल की रात एक लड़की कार के नीचे फंस गई थी, जिसके बाद भी कार सवार युवकों ने गाड़ी नहीं रोकी और लड़की को लगभग 8 किलोमीटर तक घसीटा। बाद में युवती की बिना कपड़ो के सड़क किनारे लाश मिली।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से कहा है कि इस मामले की रेप के एंगल से जांच की जाए। गौरतलब है कि पीड़िता की मां ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला आयोग ने पत्र में आगे कहा है कि अगर यौन उत्पीड़न का मामला पाया जाता है तो एफआईआर में इसे भी शामिल किया जाए।
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली कि 1 जनवरी को सुबह 3 बजकर 24 मिनट पर एक बलेनो गाड़ी में एक लाश बंधी हुई है। ये गाड़ी कुटुबगड की ओर जा रही है। इसके बाद जानकारी देने वाले ने पुलिस को कार का नंबर भी बताया। सूचना के आधार पर सुबह 4 बजकर 11 मिनट पर गाड़ी को ट्रेस कर लिया गया।
इसी दौरान पुलिस को एक और पीसीआर कॉल मिली, जिसमें कॉलर ने बताया कि कंझावला थाने इलाके में एक लड़की की न्यूड अवस्था में पड़ी हुई बॉडी मिली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को अस्पताल भेजा, जहां पर लड़की को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनकी गाड़ी का सुल्तानपुरी इलाके में एक स्कूटी से एक्सीडेंट हो गया था। इसी बीच पेट्रोलिंग के दौरान एसएचओ को एक्सीडेंट की हालत में लड़की की स्कूटी भी मिल गई।
गौरतलब है कि मामले की जांच में सामने आया है कि एक्सीडेंट के बाद मृत लड़की गाड़ी से घिसटती हुई काफी दूर तक गई, जिसकी वजह से उसके कपड़े फट गए। पुलिस ने पांचो आरोपियों को पकड़ लिया है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
फ्रांस की एक अदालत ने डोमिनिक पेलिकॉट नाम के एक व्यक्ति को अपनी पत्नी के…
लखनऊ के कृष्णानगर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक बदमाश…
पुणे में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक मुस्लिम लड़की ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय कुवैत यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. वह…
हरियाणा के पूर्व सीएम इंडियन नेशनल लोकदल के चीफ ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार…
जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में शुक्रवार को क्रिसमस बाजार में एक शख्स ने लोगों पर…