नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर से दिल दहला देने वाली खबर आई है, जहां पर 20 साल की युवती ने अविवाहित होने के कारण पैदा हुए बच्चे को तीसरी मंजिल से फेंक दिया। युवती ने सोमवार को अपने बेटे को जन्म दिया था, जन्म के कुछ देर बाद ही उसने इस घटना […]
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर से दिल दहला देने वाली खबर आई है, जहां पर 20 साल की युवती ने अविवाहित होने के कारण पैदा हुए बच्चे को तीसरी मंजिल से फेंक दिया। युवती ने सोमवार को अपने बेटे को जन्म दिया था, जन्म के कुछ देर बाद ही उसने इस घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है युवती नोएडा स्थित निजी कंपनी में काम करती है।
घटना पर पुलिस उपायुक्त अमृता गुगुलोथ ने बताया कि न्यू अशोक नगर पुलिस थाने को जय अंबे अपार्टमेंट में एक नवजात बच्ची के खून से लथपथ होने की सूचना मिली थी। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जब वो घरों से पार्क के लिए घूमने के लिए निकले तो उन्हें एक खून से रंगा हुआ कपड़ा दिखाई दिया, जब उन्होंने कपड़े को हटा के देखा तो उसमें नवजात बच्चा था, जिसके बाद बच्चे को नोएडा स्थित मेट्रो अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसको मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस का कहना है कि महिला ने सोमवार को घर पर बच्चे को जन्म दिया था जिसके अगले दिन उसने उसे बाथरूम की खिड़की से नीचे फेंक दिया। महिला का कहना है कि बिना शादी के बच्चा हो जाने के कारण समाज में बदनामी होने के चलते उसने ऐसा जुर्म किया, वह बच्चे से छुटकारा पाना चाहती थी। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या के लिए सजा) और 201 ( साक्ष्य मिटाना ) के तहत मामला दर्ज किया है। अभी महिला डॉक्टरों की निगरानी में है अस्पताल में छुट्टी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
आरोपित युवती ने पुलिस को दी जानकारी में कहा है कि वह नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करती है, उसकी अभी तक शादी नहीं हुई थी, समाज में बदनामी के डर से उसने अपने नवजात बच्चे को घर के बाथरूम से नीचे फेंक दिया था। आरोपित युवती ने बताया कि उसके परिवार में माता-पिता के अलावा एक छोटा भाई है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार