नई दिल्ली : दिल्ली से पेरिस जा रहे एयर इंडिया के विमान में खराबी आने के बाद इसे इमरजेंसी लैंड करवाया गया. जहां 4 जनवरी को यह विमान दिल्ली से पेरिस के लिए रवाना हुआ था. इसी बीच हवा में विमान के अंदर कुछ टेक्निकल खराबी आ गई. जिस कारण इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. इस विमान में 210 यात्री सवार थे.
जानकारी के अनुसार यह खराबी एयर इंडिया B787-800 विमान VT-AND में देखी गई. जब यह विमान हवा में था तब इसमें किसी तरह की खराबी की जानकारी सामने आई. बिना किसी देरी के इस विमान को सुरक्षित रूप से हवाई अड्डे पर उतारा गया है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि दिल्ली से पेरिस के लिए उड़ान भरने वाली AI143 “स्लैट्स ड्राइव” स्नैग इशू के कारण एयर टर्नबैक में शामिल रही. इस दौरान विमान में खराबी का पता चलने के बाद इसे लैंड करवाया गया. बता दें, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इस विमान को आपात स्थिति में उतारा गया.
बुधवार दोपहर एयर इंडिया की फ़्लाइट की इस इमरजेंसी लैंडिंग को देखते हुए डीजीसीए ने जांच के आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि विमान की यह लैंडिंग फ्लैप की समस्या के कारण करवाई गई थी. विमान को दोपहर 2:25 बजे लैंड किया गया था. बता दें, बुधवार दोपहर 1:28 बजे विमान ने उड़ान भरी थी. फ्लाइट सुरक्षित रूप से उतारी गई है. जहां किसी तरह की बड़ी दुर्घटना नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित हैं.
बता दें, ये पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया के प्लेन में किसी तरह की खराबी देखी गई है. पहले भी इस तरह की घटना देखने को मिली है जब एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद उसे मुंबई एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया था. इस फ्लाइट में 143 यात्री सवार थे.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…