Delhi Excise Policy Case: केजरीवाल और के कविता की 7 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

नई दिल्ली। Delhi Excise Policy Case: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आज सीएम अरविंद केजरीवाल की कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान ईडी ने उनके 14 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की। जिस पर कोर्ट ने केजरीवाल को 7 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसी मामले आज बीआरएस नेता के कविता को भी कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने के कविता को भी 7 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने CM अरविंद केजरीवाल और BRS नेता के कविता और चनप्रीत सिंह की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी गई.#latestnewstoday #ArvindKejriwal #KKavitha #InKhabar pic.twitter.com/IjXMu8nLI9

— InKhabar (@Inkhabar) April 23, 2024

केजरीवाल को दी गई इंसुलिन

इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में इंसुलिन दी गई। खबरों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल लगातार हाई हो रहा था और उनका शुगर लेवल 320 तक पहुंच गया था। ईडी की गिरफ्तारी के बाद पहली बार उनको इंसुलिन दी गई।

कोर्ट ने ठुकराई थी मांग

बता दें कि सोमवार को दिल्ली की एक कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के उस आवेदन को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने शुगर की बीमारी और ब्लड शुगर के स्तर में जारी उतार-चढ़ाव के इलाज के लिए अपनी पसंद के निजी डॉक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजाना 15 मिनट परामर्श की इजाजत मांगी थी।

यह भी पढ़ें-

CJI चंद्रचूड़ ने पहला केस लड़ने के लिए कितनी ली थी फीस? खुद किया खुलासा

Kashmir Target Killings: राजौरी में मस्जिद से बाहर निकलते ही शख्स की हत्या, अज्ञात हमलावरों ने की फायरिंग

Tags

AAPArvind KejriwalBreaking Newsdelhi excise policy caseDelhi Newshindi newsIndia News In HindiinkhabarNews in Hindi
विज्ञापन