Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi Excise Case: मनीष सिसोदिया को महबूबा मुफ्ती का समर्थन, PDP प्रमुख बोलीं- BJP के दुष्प्रचार में शामिल है कांग्रेस

Delhi Excise Case: मनीष सिसोदिया को महबूबा मुफ्ती का समर्थन, PDP प्रमुख बोलीं- BJP के दुष्प्रचार में शामिल है कांग्रेस

Delhi Excise Case: जम्मू। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सीबीआई का शिकंजा बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि आबकारी नीति मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय की भी एंट्री हो सकती है। इसी बीच जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सिसोदिया […]

Advertisement
Mehbooba Mufti
  • August 21, 2022 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Delhi Excise Case:

जम्मू। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सीबीआई का शिकंजा बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि आबकारी नीति मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय की भी एंट्री हो सकती है। इसी बीच जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सिसोदिया का समर्थन किया है।

महबूबा मुफ्ती का मनीष को समर्थन

महबूबा मुफ्ती ने मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी पर कहा है कि ये विपक्षी एकता की खामियों को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा के दुष्प्रचार में शामिल हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी अपने हितों से ऊपर नहीं उठ पा रही है।

विपक्ष को एक साथ रैली करनी चाहिए

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस द्वारा मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर कहा कि बीजेपी के दुष्प्रचार में अब कांग्रेस पार्टी भी शामिल हो गई है। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया सीबीआई के हमले का शिकार हैं। मुफ्ती ने आगे कहा कि ऐसे समय में जब केंद्रीय एजेंसियों को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है विपक्ष को एक साथ रैली करनी चाहिए।

कांग्रेस के लिए समस्या बन गई ‘आप’

कांग्रेस पार्टी के भविष्य को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रभाव अब बढ़ रहा है। उन्होंने दिल्ली से कांग्रेस को सत्ता से बेदखल किया है। आप अब अन्य राज्यों में भी अपना प्रभाव बढ़ा रही है। महबूबा ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस वक्त कांग्रेस के लिए समस्या बन गई है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

'delhi congress' Arvind Kejriwal bjp CBI challenge chief minister cm congress Congress leader Criticism delhi Delhi Excise Case delhi liquor policy Demand Deputy Chief Minister deputy CM Election Excise Policy Former CM Gujarat himachal pradesh Involved Jammu Kashmir kejriwal Loopholes manish sisodia Mehbooba Mufti Mehbooba Mufti Said narendra modi opposition parties Opposition Unity PDP Leader PM Propaganda Protest Punjab Raids Rally resignation TMC Trinamool Congress अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति आलोचना इस्तीफा उपमुख्यमंत्री कांग्रेस कांग्रेस नेता खामियां गुजरात चुनाव चुनौती छापे जम्‍मू-कश्‍मीर टीएमसी डिप्टी सीएम तृणमूल कांग्रेस दिल्ली दिल्ली कांग्रेस दिल्ली शराब नीति नरेंद्र मोदी केजरीवाल पंजाब पीएम पीडीपी नेता पूर्व सीएम प्रचार भाजपा मनीष सिसोदिया महबूबा मुफ्ती महबूबा मुफ्ती ने कहा मांग मुख्यमंत्री रैली विपक्षी एकता विपक्षी दल विरोध शामिल सीएम सीबीआई हिमाचल प्रदेश
Advertisement