Delhi Excise Case: नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने आज कथित आबकारी घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आधिकारिक आवास समेत सात राज्यों के 20 स्थानों पर छापेमारी की। इसके साथ ही केंद्रीय एजेंसी ने आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों से संबंधित धाराओं के तहत 17 अगस्त को दर्ज की […]
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने आज कथित आबकारी घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आधिकारिक आवास समेत सात राज्यों के 20 स्थानों पर छापेमारी की। इसके साथ ही केंद्रीय एजेंसी ने आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों से संबंधित धाराओं के तहत 17 अगस्त को दर्ज की गई अपनी प्राथमिकी में 15 लोगों का नाम लिया है। जिसमें मनीष सिसोदिया को भी आरोपी बनाया गया है।
इसी बीच सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में बड़ा दावा करते हुए कहा है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के एक सहयोगी द्वारा संचालित कंपनी को एक शराब कारोबारी ने एक करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के साथ ही आरोपियों के रूप में तत्कालीन आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण, तत्कालीन उप आबकारी आयुक्त आनंद कुमार तिवारी, सहायक आबकारी आयुक्त पंकज भटनागर, नौ व्यवसायी और दो कंपनियों को नामजद किया है। बता दें कि दिल्ली सरकार में सिसोदिया के पास शिक्षा के साथ आबकारी विभाग की भी जिम्मेदारी है।
सीबीआई की प्राथमिकी में कहा गया है कि मनोरंजन और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ‘ओनली मच लाउडर’ के पूर्व सीईओ विजय नायर, पर्नोड रिकार्ड के पूर्व कर्मचारी मनोज राय, ब्रिंडको स्पिरिट्स के मालिक अमनदीप ढल और इंडोस्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रू सक्रिय रूप से पिछले साल नवंबर में दिल्ली सरकार द्वारा लाई गई आबकारी नीति का निर्धारण और क्रियान्वयन में अनियमितताओं में शामिल थे।
केंद्रीय एजेंसी ने आरोप लगाया है कि गुड़गांव की एक रिटेल प्राइवेट कंपनी लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा और अर्जुन पांडे, मनीष सिसोदिया के करीबी सहयोगी हैं और वे शराब लाइसेंसधारियों से एकत्र किए गए अनुचित आर्थिक लाभ के प्रबंधन और स्थानांतरण करने में सक्रिय रूप से शामिल थे।
सीबीआई ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि मनीष सिसोद्या के करीबी दिनेश अरोड़ा द्वारा प्रबंध की जाने वाली राधा इंडस्ट्रीज को इंडोस्पिरिट्स के समीर महेंद्रू से एक करोड़ रुपये मिले हैं।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना