नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच दिल्ली पुलिस ने बुधवार को ‘पंजाब सरकार’ के स्टिकर वाली जो गाड़ी पकड़ी थी उसमें नकदी, शराब और आम आदमी पार्टी के पर्चे मिले हैं.जैसे ही इसको लेकर मामला दर्ज हुआ और आप की नींद उड़ गई. पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल भाजपा और नई दिल्ली से पार्टी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर पैसे बांटने के आरोप लगा रहे थे. PB35AE1342 रजिस्ट्रेशन नंबर की जो गाड़ी पकड़ी गई उसमें अवैध शराब और कुछ बेहिसाब नकदी थी. कहा गया कि गाड़ी पर पंजाब सरकार का स्टिकर लगा हुआ था. इस पर छानबीन चल ही रही थी कि इसको लेकर बड़ी बात सामने आ गई.
पंजाब DIPR ने पंजाब भवन के पास कोपरनिकस मार्ग पर खड़े पंजाब रजिस्ट्रेशन प्लेट और ‘पंजाब सरकार’ लिखे एक संदिग्ध वाहन में मिली नकदी और शराब के बारे में बयान जारी किया है।
बयान में कहा गया है, “वाहन मेजर अनुभव शिवपुरी के नाम पर पंजीकृत है, जो 3 साल पहले पठानकोट के आर्मी डेंटल… https://t.co/pMvPfGQIDP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2025
जैसे ही यह बरामदगी हुई राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया. नई दिल्ली से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे संदीप दीक्षित ने कहा कि वह तो इस बात को कब से कह रहे हैं. दिल्ली के उप राज्यपाल को चिट्ठी भी लिखी थी. इसी तरह भाजपा और उसके नेता भी आप को घेरने में जुट गये.
गाड़ी पंजाब सरकार की नहीं
इसी बीच पंजाब परिवहन विभाग ने छानबीन कर बताया है कि उसके रिकॉर्ड के अनुसार, गाड़ी मेजर अनुभव शिवपुरी के नाम पर रजिस्टर है, जो महाराष्ट्र के खड़की के स्थायी निवासी हैं और 3 साल पहले पठानकोट के आर्मी डेंटल कॉलेज में तैनात थे. रजिस्ट्रेशन नंबर PB35AE1342 पर रजिस्टर्ड गाड़ी का मॉडल 2018 का फोर्ड इको स्पोर्ट है, लेकिन दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़ी गई गाड़ी हुंडई क्रेटा सीरीज की है. इससे साबित होता है कि वाहन नंबर प्लेट फर्जी है.पंजाब परिवहन विभाग ने यह भी कहा है कि सभी वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट ((HSRP)) अनिवार्य है लेकिन वीडियो में जो गाड़ी दिख रही है उसका रजिस्ट्रेशन प्लेट सामान्य है.
Read Also-
केजरीवाल को हराने के लिए राहुल ने चल दिया ब्रह्मास्त्र, दिल्ली में दिलचस्प हुई लड़ाई