Delhi Election 2020 India News Neta Opinion Poll: इंडिया न्यूज-नेता के ओपनियन पोल में सीएम अरंविद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा 52-57 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. बीजेपी को 11-18 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. में कांग्रेस पार्टी को सिर्फ 0-2 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. पोल ऑफ पोल्स पर नजर डालें तो आप को 50-58 सीटें, बीजेपी को 11-18 सीटें, कांग्रेस को 1-3 सीटें मिल रही हैं.
नई दिल्ली. Delhi Election 2020 India News Neta Opinion Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव में सिर्फ कुछ ही दिन बाकी बचे हैं. मतदान से पहले दिल्ली की जनता का मूड जानने के लिए कराये गए इंडिया न्यूज नेता के ओपनियन पोल में एक बार फिर दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनती दिख रही है. इंडिया न्यूज-नेता के ओपनियन पोल में सीएम अरंविद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा 52-57 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. ओपनियन पोल में बताए जा रहे सीटों के यह आंकड़े अगर हकीकत में बदलते हैं तो सीएम अरविंद केजरीवाल काफी खुश होंगे. मालूम हो कि वर्ष 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए 67 सीटें हासिल की थीं. वहीं बीजेपी को सिर्फ 3 सीटें मिली थी. जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था.
इंडिया न्यूज-नेता द्वारा कराया गए इस सर्वे पर नजर डालें तो दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी को 11-18 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. वर्ष 2015 में बीजेपी ने सिर्फ 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी. हालांकि बीजेपी ने इस वर्ष दिल्ली विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए सारी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी के करीब 100 से अधिक दिग्गज नेता धुआंधार चुनाव प्रसार कर रहे हैं. इन नेताओं में बीजेपी शासित कई राज्यों के सीएम भी शामिल हैं.
वहीं दिल्ली की सत्ता पर वर्षों तक राज करने वाली कांग्रेस पार्टी की हालत इस बार भी खस्ता दिखाई पड़ पही है. इंडिया न्यूज-नेता के ओपनियन पोल में कांग्रेस पार्टी को सिर्फ 0-2 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. अगर सीटों का आंकड़ा यही रहता है तो कांग्रेस के लिए यह काफी निराशाजनक होगा. इंडिया न्यूज-नेता के इस ओपनियन पोल में कुल 3.5 लोगों ने अपना मत रखा है. लोगों से उनके पसंदीदा नेता के बारे में भी सवाल पूछे गए. ज्यादातर ने सीएम के तौर पर एक बार फिर केजरीवाल के नाम पर मुहर लगाई है. सर्वे में आम आदमी पार्टी के 5 साल के काम, शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ, पानी, बिजली, महिला सुरक्षा और फ्री योजनाओं से जुड़े सवाल पूछे गए.
तमाम सवालों, बवालों और हमलों के शोर में भी, @BJP की तरफ़ से एड़ी चोटी का जोड़ लगाने के बावजूद @AamAadmiParty की लोगों पर पकड़ ओपिनियन में कमजोर नहीं पड़ी है. #opiniyapoll #indianews_netaapp pic.twitter.com/LylYgbPC3z
— Rana Yashwant (@RanaYashwant1) February 5, 2020
अन्य न्यूज चैनलों और सर्वे एजेंसियों के ओपनियन पोल पर नजर डालें तो कुछ दिनों पहले ही कराए गए इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रैट के सर्वे में आप को 53-56 सीटें, बीजेपी को 12-15 सीटें और कांग्रेस को 2-4 सीटें मिलती दिखाई गई थीं. टाइम्स नाऊ-आईपीएसओएस के ओपनियन पोल में आप को 54-60, बीजेपी को 10-14, कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. टीवी 9 भारतवर्ष- CICERO के ओपनियन पोल में आप को 48 से 60 सीट, बीजेपी को 10 से 20 सीट, कांग्रेस को 0-2 सीट मिलती दिखाई गई है. वहीं एबीबी-सी वोटर के ओपनियन पोल में आप को 42 से 56, बीजेपी को 10 से 20 और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. पोल ऑफ पोल्स पर नजर डालें तो आप को 50-58 सीटें, बीजेपी को 11-18 सीटें, कांग्रेस को 1-3 सीटें मिल रही हैं.