नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मिया तेज हो गई है. 8 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में सभी पार्टियो ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए है. ऐसे में उम्मीदवारों के बीच चुनाव दंगल शुरु हो गया है. दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को भारत और पाकिस्तार के बीच मुकाबले जैसा बताया है. अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री रह चुके कपिल मिश्रा अब बीजेपी पार्टी में शामिल हो चुके है. दिल्ली के मॉडल टाउन से वह भाजपा के उम्मीदवार हैं.
कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली की सड़को पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा. यानी दिल्ली के चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री हो गई है. दरअसल इससे पहले साल 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पाकिस्तान का नाम आया था.
उस समय बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिता शाह ने बिहार मे एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर बिहार में बीजेपी की हार होती है तो पाकिस्तान में पटाखें फोड़कर जश्न मनाया जाएगा. हालांकि बिहार विधानसभा में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाया था. बिहार में बीजेपी और जेडीयू की सरकार है.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुकाबला तीन प्रमुख दलों आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच देखने को मिल रहा हैं. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी चुनाव में बिजली, पानी शिक्षा को लेकर प्रचार कर रही हैं. उधर बीजेपी सरकरा को घरने के लिए पाकिस्तान जैसे मुद्दों पर चर्चा कर रही है.
तिरुपति बालाजी मंदिर के पास सिदरा में संदिग्ध विस्फोटक (आईईडी) की सूचना के बाद सुरक्षा…
स्वरा भास्कर ने अपने पति की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा…
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…