नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच ट्विटर पर स्कूलों को लेकर बहस छिड़ी है. अमित शाह स्कूलों के मुद्दें पर अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए नजर आ रहे हैं. अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल के वीडियो पर ट्वीट करते हुए लिखा कि अरविंद केजरीवाल जी आपने मुझे दिल्ली सरकार का स्कूल देखने के लिए बुलाया था. दिल्ली भाजपा के सांसद दिल्ली के अलग अलग स्कूल में गए है देखिए क्या हाल है. इनकी बदहाली ने आपकी शिक्षा की क्रांति के दावों की पोल खोल दी.
अरविंद केजरीवाल ने भी अमित शाह के ट्विट का बराबर जवाब देते हुए ट्वीट किया आप दिल्ली के लोगों से इतनी नफरत क्यों करते हैं? आपके सांसद की रिपोर्ट झूठी है. बंद स्कूलों के वीडियो बना कर दिल्ली के लोगों को गुमराह किया. दिल्ली के स्कूलों में 65000 टीचर्स ने मेहनत की है. उनकी मेहनत का अपमान कर रहे है
बहरहाल अरविंद केजरीवाल के इस ट्विट का अमित शाह ने कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए बोले कि केजरीवाल जी मित शाह जी ने आपकी शिक्षा नीति में कमियां बताई तो आपने उसे जनता का अपमान बता दिया. दिल्ली सरकार की शिक्षा नीति पूर तरह से फेल हो गई है. को भ्रमित करना बंद कर दीजिए.
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होगा. 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. ऐसे में सभी पार्टी अपनी तैयारी में लगी हुई है.
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। राजस्थान…