Advertisement

Delhi: अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ईडी, होंगे गिरफ्तार?

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय की टीम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंच चुकी है. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल को गिरफ्तारी पर राहत देने से इनकार कर दिया था. घर की तलाशी ले रही है ईडी बताया […]

Advertisement
Delhi: अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ईडी, होंगे गिरफ्तार?
  • March 21, 2024 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय की टीम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंच चुकी है. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल को गिरफ्तारी पर राहत देने से इनकार कर दिया था.

घर की तलाशी ले रही है ईडी

बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम अरविंद केजरीवाल के घर 10वां समन देने के लिए गई है. ईडी की टीम के पास सर्च वारंट भी है. इस बीच दिल्ली सीएम आवास के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक केजरीवाल अभी घर पर ही हैं.

गिरफ्तारी की तैयारी में है ईडी

वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी में है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें सीएम आवास के अंदर नहीं जाने दिया है. AAP नेता आतिशी ने भी दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए आई है.

सुप्रीम कोर्ट पहुंची लीगल टीम

उधर, केजरीवाल की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. लीगल टीम ने सुनवाई के मामले की अर्जेंट लिस्टिंग करने की मांग की है. मालूम हो कि इससे पहले केजरीवाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक नई याचिका दायर कर उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने की मांग की थी. हालांकि कोर्ट ने उन्हें ईडी समन मामले में गिरफ्तारी से राहत देने से इनकार कर दिया है.

Advertisement