देश-प्रदेश

AAP और LG की तकरार के बाद भी दिल्ली को नहीं मिला मेयर, जानिए 10 अहम बातें

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के चुनाव में भारी बहुमत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी के लिए यह इम्तेहान का दौर है. आज पहली MCD की बैठक में बड़ा हंगामा हो गया। इसी बैठक में दिल्ली के पहले मेयर और डिप्टी मेयर को चुना जाना था. इस हंगामे के चलते सदन का काम रुक गया। यही नहीं, ख़बर के मुताबिक़, मामला हाथापाई और हुड़दंगबाज़ी तक पहुँच गया था. इस हो-हल्ले के बाद अब मेयर चुनाव की नई तारीख 7 जनवरी है, जो कल है।

• क्या बोले अरविंद केजरीवाल ने

इस पूरे हंगामे के बाद, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनोनीत पार्षदों को महापौर चुनाव में मतदान करने की अनुमति देना “असंवैधानिक” था। जैसा कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी का भाजपा और सिविक सेंटर के साथ एक नया टकराव था, जहाँ बहस छिड़ गई, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हंगामे के बाद कहा, “संविधान का अनुच्छेद 243R साफ़ -साफ़ नामित सदस्यों को सदन में मतदान करने से रोकता है. ऐसे में उन्हें सदन में वोट दिलाने की कोशिश असंवैधानिक है. अब इस खबर में आप 10 अहम बातों के ज़रिए पढ़िए सदन में क्या हुआ और किसने क्या कुछ कहा?

 

• AAP और LG की तकरार

 

1. MCD में हंगामे के बीच बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि नियुक्त पार्षद भी वोट दे सकते हैं, एलजी ने कानूनी अधिकारों के तहत काम किया. उन्होंने कहा कि मनोनीत निर्वाचित पार्षदों के अधिकार समान हैं, मनोनीत पार्षदों के वोट रोकने की साजिश रची गयी है. भाजपा की महिला पार्षदों के साथ भी बदतमीज़ी की गई.

 

2. दिल्ली बीजेपी के एक अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए बेहद ही काला और शर्मनाक दिन है. दिल्ली की जनता इन भ्रष्टाचारियों का असली चेहरा देख चुकी है. आम आदमी पार्टी के गुंडों के बार में पता चला. उन्होंने कैसे हंगामा किया। लोकतंत्र के इतिहास में आज का दिन काला दिन है।

 

3. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘बीजेपी के लोग MCD में अपनी करतूत छिपाने के लिए और कितना नीचे जाएंगे!’ आप समझ सकते हैं।” यदि आप जनता के फैसले की इजात नहीं कर सकते, तो चुनाव क्यों?

 

4. दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक में आम आदमी पार्टी पर हंगामे को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह दिल्ली के लिए काला दिन है और एमसीडी के इतिहास का काला अध्याय है. उन्होंने अंतरिम तालमेल के फैसले को चुनौती देने के लिए आप की खूब आलोचना की।

 

5. बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि हमारी 2 महिला पार्षदों, अनीता और इंदर कौर को आप के पुरुष पार्षदों ने घेर रखा है. इंदर कौर को किसी नुकीली चीज से मारा गया, जिससे वह घायल हो गईं। अनीता बीच-बचाव करने आई तो उसे भी चोट लग गई.

 

6. भाजपा की मेयर पद की प्रत्याशी रेखा गुप्ता ने कहा कि वे डर के मारे पीठासीन अधिकारी की मेज पर चढ़ने, माइक्रोफोन तोड़कर कुर्सियां ​​फेंकने की इस तरह की संस्कृति को विकसित कर रहे हैं, यह वाकई निंदनीय है. उनमें से कुछ आप बोर्ड के सदस्य शराब पीकर MCD हाउस आए थे.

 

7. दिल्ली में पहली MCD बैठक शुरू होने के साथ ही पीठासीन अधिकारी सत्य शर्मा ने पार्षदों को शपथ दिलाने की प्रक्रिया शुरू की. इससे पहले सत्य शर्मा ने खुद पीठासीन अधिकारी पद की शपथ ली थी। इसके बाद आप पार्षदों ने नगर निगम भवन में हंगामा और बवाल शुरू कर दिया।

 

8. पीठासीन अधिकारी ने पहले नामित सदस्यों को शपथ दिलाने का प्रयास किया। पार्टी पार्षद आम आदमी मुकेश गोयल ने इस पर आपत्ति जताई। यह देख मामला इतनी तेजी से गरमा गया कि कुछ ही दिनों में आप के पार्षद डायस पर पहुँच गए। पहली ही मुलाकात में मामला मारपीट तक आ पहुँचा।

 

9. 250 सदस्यों का MCD हाउस हैं. आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें जीतकर भारी बहुमत हासिल की थी. इसी बहुमत की बुनियाद पर आप मेयर के लिए दौड़ रही है. आप ने इसके लिए ‘केजरीवाल सरकार, केजरीवाल पार्षद’ होने का एक अभियान भी शुरू किया है.

 

10 MCD में मेयर के लिए तीन नाम चल गर्दिश कर रहे हैं। इनमें आशा ठाकुर, शैली ओबेरॉय आम आदमी पार्टी से हैं, जबकि रेखा गुप्ता भाजपा की पार्षद हैं। हासिल जानकारी के मुताबिक शैली ओबेरॉय आम आदमी पार्टी की अधिकृत उम्मीदवार हैं, उनके मुकाबिल के तौर पर आशा ठाकुर ने अपना नाम दर्ज करवाया है.

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

Amisha Singh

Recent Posts

जापान की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी होंडा और निसान का बड़ा ऐलान, होंगे साथ में मर्जर

जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…

3 minutes ago

श्याम बेनेगल के निधन पर राहुल गांधी और प्रियंका गाधी ने जताया दुख, कही ये बात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…

7 minutes ago

HAR W vs BEN W: एक मैच में बने 779 रन, दो शतक, पांच अर्धशतक और इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज़

HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…

12 minutes ago

दिल्ली LG ने केजरीवाल को लिखी चिट्ठी, दवाओं और डॉक्टरों की कमी का मुद्दा उठाया

रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…

18 minutes ago

Big Bash T20 पर सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा, दिल्ली पुलिस ने 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…

25 minutes ago

M23 विद्रोहियों का कहर जारी, बेटी के सामने मां का किया बलात्कार, बच्चों की निर्मम हत्या

M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…

39 minutes ago