Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 40 सेवाओं की होम डिलीवरी के प्रस्ताव पर एलजी के इनकार पर भड़के मनीष सिसोदिया बोले- दलालों से बीजेपी का क्या संबंध है

40 सेवाओं की होम डिलीवरी के प्रस्ताव पर एलजी के इनकार पर भड़के मनीष सिसोदिया बोले- दलालों से बीजेपी का क्या संबंध है

दिल्ली सरकार की 40 से ज्यादा होम डिलीवरी वाली सेवाओं की योजना को LG अनिल बैजल ने मंजूरी नहीं दी. दरअसल एलजी ने इस योजना में लगभग एक दर्जन आपत्तियां गिनाते हुए CM केजरीवाल को फाइल वापस लौटा दी. मामले के लेकर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने LG की मंशा पर सवाल उठाते हुए बीजेपी पर हमला बोला.

Advertisement
होम डिलीवरी
  • December 28, 2017 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार के 40 सेवाओं की होम डिलीवरी ‘Door Step Delivery of Services’ के प्रस्ताव को उप राज्यपाल द्वारा मंजूरी नहीं दिए जाने के बाद राज्य के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हमला बोला है. मनीष सिसोदिया ने कहा ”सरकार लोगों को घर बैठे सुविधाएं देना चाह रही है लेकिन एलजी साहब को दिक्कत हो रही है. उन्होंने गुरूवार को तल्ख स्वर में कहा कि इन दलालों से क्या संबंध है बीजेपी वालों का? इन लोगों को रिश्वत देने के लिए क्यों मजबूर करना चाहती है बीजेपी. बीजेपी ये बताए और एलजी साहब भी बताएं कि ये जो भोले लोग हैं जो अपनी नौकरियां छोड़ छोड़के यहां पर आए हुए हैं, इन लोगों की नौकरी क्यों खाना चाहते हैं वो. इनसे क्यों रिश्वत दिलवाना चाहते हैं वो.

जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि ये जो सारा मामला है उसपर दिल्ली सरकार एक्शन मोड में है? इसपर उन्होंने कहा कि जब पिज्जा घर पर डिलीवर होगा, क्रेडिट कार्ड घर पर बन जाएगा. लेकिन कास्ट सर्टिफिकेट के लिए एक बूढ़े आदमी को अपनी ओल्डएज लेडी को लेकर यहां धक्का खाना पड़ेगा. हम कहते हैं कि वो भी घर पर आकर बन जाएगा तो एलजी साहब कहते हैं कि नहीं इससे तो पॉल्यूशन बढ़ जाएगा. यह कैसा लॉजिक है? इन्हें यह करना पड़ेगा जनता की मांग है और दिल्ली की जनता हमारे साथ है.”

दरअसल दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार की होम डिलीवरी वाली 40 से ज्यादा सर्विसेज की योजना पर रोक लग गई है. एलजी अनिल बैजल ने इस योजना में करीब दर्जन भर आपत्तियां गिनाते हुए CM अरविंद केजरीवाल को फाइल वापस लौटा दी थी. ऐसे में मामले के लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एलजी की मंशा पर ही सवाल उठाए हैं. इससे जुड़े एक ट्वीट में सिसोदिया ने लिखा कि ‘BJP पूरी दिल्ली में सीलिंग करा रही है, BJP ने ‘द्वार पर सरकारी सेवा’ पहुँचाने वाला प्रस्ताव रद्द करा दिया, BJP ने LG के ज़रिए मोहल्ला क्लीनिक रोकने की पूरी कोशिश की BJP दिल्ली वालों को बर्बाद क्यों करना चाहती है.’

 

केजरीवाल सरकार की बर्थ सर्टिफिकेट, लाइसेंस जैसी 40 सर्विस की होम डिलीवरी का प्रस्ताव एलजी बैजल ने ठुकराया

Tags

Advertisement