Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली: कोरोना के बाद डेंगू ने बढ़ाई चिंता, अबतक 134 मामले सामने आए

दिल्ली: कोरोना के बाद डेंगू ने बढ़ाई चिंता, अबतक 134 मामले सामने आए

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश के मौसम के आगमन के साथ ही दिल्ली में डेंगू (Dengue) के मामले भी बढ़ने लगे हैं. जिसने सरकार और आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली नगर निगम (MCD) के द्वारा सोमवार को डेंगू के ताजा आंकड़े जारी किए गए. इन आंकड़ों के मुताबिक, इस साल […]

Advertisement
दिल्ली:  कोरोना के बाद डेंगू ने बढ़ाई चिंता, अबतक 134 मामले सामने आए
  • June 28, 2022 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश के मौसम के आगमन के साथ ही दिल्ली में डेंगू (Dengue) के मामले भी बढ़ने लगे हैं. जिसने सरकार और आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली नगर निगम (MCD) के द्वारा सोमवार को डेंगू के ताजा आंकड़े जारी किए गए. इन आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक दिल्ली में डेंगू के कुल 134 केस सामने आए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में जनवरी के महीने में डेंगू के 23 मामले, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20 और मई में 30 और इस महीने 25 जून तक डेंगू के 23 मामले सामने आ चुके हैं।

बिमारी से किसी की मौत नहीं

मलेरिया रोधी अभियान के मुख्यालय की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 25 जून तक इस बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई है. जबकि पिछले साल दिल्ली में डेंगू के 9,613 मामले दर्ज किए गए थे, जो पिछले पांच सालों में सबसे अधिक संख्या थी. इसके अलावा, 2016 में 4,431 मामले और 2017 में 4,726 डेंगू के मामले सामने आए, जबकि 2018 में मामले तेजी से घटकर 2,798 और 2019 में 2,036 मामले दर्ज किए गए थे.

कोरोना के बीच डेंगू ने बढ़ाई चिंता

बता दें कि 2020 में, डेंगू संक्रमण में लगभग 50 फीसदी की गिरावट आई थी. वहीं 2016-2021 की अवधि में सबसे कम मामले आए थे. इस बीच, पिछले साल दिल्ली में 23 लोगों की मौत हुई थी, जो 2016 के बाद सबसे ज्यादा थी. इसके साथ ही बता दें कि दिल्ली में इस साल अब तक मलेरिया के 24 और चिकनगुनिया के आठ मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कोरोना के बीच डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया ने भी लोगों की चिंता बढ़ा दी है.

सोमवार को सामने आए 628 नए मामले

सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 628 नए मामले सामने आए, वहीं कोरोना से तीन लोगों की मौत की भी खबर है. बता दें कि कोरोना के 1011 मरीज इस दौरान ठीक भी हुए. जून महीने में अब तक दिल्ली में कोरोना के 25 हजार 130 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इस दौरान 22 हजार 134 लोग ठीक भी हुए हैं. और कोरोना से मरने वालों की संख्या 46 हो गई है

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement