मोहाली. किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 166 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 167 रनों का टारगेट दिया. जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 18.5 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 167 रन बना लिए और मैच जीत लिया.
दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल में पहले सत्र से ही भाग लेती रही है. लेकिन यह इसका दुर्भाग्य है कि कभी चैंपियन नहीं बन सकी है. वह शुरुआती दो साल यानी 2008 और 2009 में सेमीफाइनल तक और 2012 में प्लेऑफ में खेलने के अलावा वह कुछ खास नहीं कर सकी है. लेकिन अपनी सात साल की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की किस्मत संभालने वाले कप्तान गौतम गंभीर के आने से लगने लगा है कि इस बार दिल्ली डेयरडेविल्स की किस्मत भी बदल सकती है और उसके नाम के आगे चैंपियन शब्द जुड़ सकता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि डेयरडेविल्स ने बहुत ही होशियारी के साथ खिलाड़ियों पर दांव लगाया है और वह चैंपियनों वाला तालमेल बनाने में सफल हो गई है.
IPL 2018 Delhi Daredevils vs Kings XI Punjab LIVE
किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से हरा दिया है. दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 166 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 167 रनों का टारगेट दिया. जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 18.5 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 167 रन बना लिए और मैच जीत लिया.
राहुल तेवतिया कर रहे हैं 17वां ओवर. मार्कस स्टोइनिस और डेविड मिलर क्रीज पर हैं. दोनों पर बड़ी जिम्मेदारी. केएल राहुल और करुण नायर ने टीम के लिए जो किया है इनको उसे बनाए रखना होगा. मार्कस स्टोइनिस ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर जीत की ओर अपनी टीम को बढ़ाया
पंजाब को चौथा झटका लगा, करुण नायर अर्धशतक बनाते ही आउट, क्रिश्चियन की छोटी गेंद करुण ने शॉट तो अच्छा खेला लेकिन सीधा फील्डर के हाथ में, करुण ने 50 रन की पारी खेली
11 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने तीन विकेट पर 109 रन बना लिए. मैच पूरी तरह से पंजाब की गिरफ्त में है. दिल्ली को अब लग रहा होगा कि उसने शायद रन कम बनाए हैं. 12वें ओवर में छह रन आए. स्कोर हो गया 115 रन पर तीन विकेट
पंजाब का तीसरा विकेट गिरा, युवराज सिंह की पारी खत्म, वैसे भी युवराज सिंह आज लय में नहीं दिख रहे थे, उन्होंने काफी गेंद को वेस्ट किया, अब सारी जिम्मेदारी करुण नायर पर
दिल्ली को अगर मैच बचाना है तो जल्द से जल्द विकेट लेने होंगे, 9 ओवर में पंजाब का स्कोर 97/2 है, करुण नायर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, वहीं युवराज सिंह थोड़े दबाव में दिख रहे हैं
दिल्ली को बड़ी सफलता. केएल राहुल पवेलियन लौटे. उन्हें बोल्ट की गेंद पर शमी ने लपका. केएल राहुल ने 51 रन बनाए. 16 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए. पंजाब ने दूसरा विकेट 64 रन पर गंवाया
केएल राहुल को रोकना बहुत मुश्किल. लेकिन दूसरे छोर पर मयंक अग्रवाल क्रिस मॉरिस ने शमी के हाथों लपकवा दिया. मयंक अग्रवाल ने पांच गेंदों पर सात रन बनाए. पहला विकेट 58 रन पर गिरा, 3.2 ओवर में.
केएल राहुल की तूफानी पारी, राहुल ने केवल 14 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक, राहुल ने अपनी तूफानी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े
पंजाब की शानदार शुरुआत. बोल्ट के ओवर में केएल राहुल ने 2 चौके और 1 छक्का जड़ा, बोल्ट के पहले ओवर में 16 रन बने, शानदार ओवर पंजाब के लिहाज से, वहीं शमी के दूसरे ओवर में भी उन्होंने एक शानदार छक्का लगाया, छोटी गेंद और शानदार पुल, अगली गेंद पर फिर से चौका, इस बार लेग साइड की दिशा में
पंजाब की पारी शुरू हो गई है, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ओपनिंग के लिए आए है, दिल्ली की तरफ से पहला ओवर बोल्ट कर रहे हैं
पारी का आखिरी ओवर. मोहित शर्मा डाल रहे हैं ये ओवर. पहली तीन गेंदों पर केवल चार आए हैं. चौथी गेंद पर क्रिस मॉरिस ने चौका जड़ दिया. दो गेंदें शेष. पांचवीं गेंद पर अच्छी फील्डिंग. चौका बचाया, लेकिन तीन रन दौड़ कर ले लिए बल्लेबाजों ने. आखिरी गेंद पर मोहित ने डेनिएल क्रिश्चियन को बोल्ड कर दिया. दिल्ली ने सात विकेट पर 166 रन बनाए
एक बार फिर मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान आए हैं. उनकी आईपीएल में शुरुआत शानदार रही है. बल्लेबाजों को चकमा दे रहे हैं. इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे युवा खिलाड़ी हैं. मुजीब उर रहमान का पहला स्पैल खत्म. उन्होंने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए. बेहतरीन शुरुआत
दिल्ली का बड़ा और 5वां झटका, गौतम गंभीर रन आउट, दिल्ली इस विकेट से ज्यादा खुश नहीं होगी, सैट बल्लेबाज और स्पिन के अच्छे बल्लेबाज थे गंभीर, गौतम ने 55 रन की पारी खेली. गंभीर के आउट होने के 2 गेंद बाद अश्विन ने तेवालिया को एलबीडबल्यू आउट किया. तेवालिया रिवर्स स्वीप खेलना चाहते थे लेकिन पूरी तरह चूके
मुजीब ने दिल्ली को चौथा झटका दिया, रिषभ पंत ने उनकी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन स्पिन को समझ नहीं पाए, टाइ ने एक अच्छा कैच पकड़ा, कैच इसलिए भी खास थी क्योंकि पिछले ओवर में उनके 17 पड़े थे
गौतम गंभीर का 36वां आईपीएल अर्धशतक, शानदार बल्लेबाजी के साथ एक जिम्मेदारी भरी पारी, दिल्ली के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी. गंभीर ने 36 गेंद पर अपनी फिफ्टी जमाई, गंभीर ने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का
मोहित शर्मा ने पंजाब को तीसरी सफलता दिलाई उन्होंने विजय शंकर को आउट किया, विजय बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे लेकिन शॉट में टाइमिंग बिल्कुल नहीं थी
दिल्ली की तरफ से अपना पहला मैच खेल रहे गौतम गंभीर शानदार बल्लेबाज कर रहे हैं उन्होंने सभी गेंदबाजों के खिलाफ खुल कर रन बनाए, एक तरफ वह बड़े शॉट खेल रहे हैं तो दूसरे बल्लेबाज दबाव में दिख रहे हैं
महंगे साबित हो रहे अक्षर ने दिल्ली को दूसरा झटका दिया, पटेल ने श्रेयस अय्यर को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाया. अय्यर का खराब शॉट भी
लगता है पंजाब को अपनी रणनीति में थोड़ी बदलाव करने की जरुरत है, लगातार स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाज सैट हो गए है, दोनों ही बल्लेबाज अक्षर पटेल पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं
चौथा ओवर करने अक्षर पटेल आए और गंभीर ने आते उन पर हमला कर दिया, गंभीर ने उनके ओवर में 2 चौके और 1 छक्का जड़ा, गंभीर अच्छी लय में दिख रहे हैं
दिल्ली को पहला झटका लगा, तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर अफगानिस्तानी स्पिनर ने कोलिन मुनरो को एलबीडबल्यू आउट किया, मुनरो स्विच हिट खेलना चाहते थे लेकिन पूरी तरह बीट हो गए
दिल्ली की तरफ से कोलिन मुनरो और गंभीर ओपनिंग कर रहे हैं, वहीं पहला ओवर अश्विन कर रहे हैं. अश्विन का पहला ओवर अच्छा रहा, उन्हें स्पिन तो नहीं मिली लेकिन उनकी लैंथ अच्छी रही, बल्लेबाजों को हाथ खोलने का कोई मौका नहीं दिया
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन: गौतम गंभीर, कोलिन मुनरो, रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर, क्रिस मौरिस, विजय शंकर, डेनियल क्रिश्चियन, अमित मिश्रा, राहुल टेवाटिया, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी
पंजाब की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, युवराज सिंह, डेविड मिलर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, एंड्रयू टाइ, मुजीब उर रहमान
पंजाब के कप्तान अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, दिल्ली के कप्तान भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे
पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्रिस गेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, युवराज सिंह, डेविड मिलर, मार्कस स्टोनीस, आर अश्विन (कप्तान), अक्षर पटेल, एंड्रयू टाइ, अंकित राजपूत, मोहित शर्मा.
दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन: गौतम गंभीर (कप्तान), जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, मंजोत कालरा, ऋषभ पंत (विकेटकीर), कॉलिन मुनरो, विजय शंकर, क्रिस मॉरिस, अमित मिश्रा, संदीप लामिचाने, ट्रेंट बोल्ट.